हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

कांगड़ा और चंबा में वरुण को अकादमी खोलने का प्रस्ताव, खेल मंत्री ने कही ये बात

टोक्यो ओलंपिक में डलहौजी के वरुण कुमार ने देश का नाम रोशन किया है. वन मंत्री राकेश पठानिया ने कहा कि प्रदेश में युवाओं को और भी बेहतर सुविधाएं प्रदान करने के लिए सरकार उचित कदम उठाने जा रही है. उसके साथ ही वरुण को डीएसपी का पद सरकार ने देने की घोषणा की.

चंबा
चंबा

By

Published : Aug 14, 2021, 3:22 PM IST

चंबा:हिमाचल प्रदेश के वन, युवा सेवाएं एवं खेल मंत्री राकेश पठानिया जिले के दो दिवसीय दौरे पर बनीखेत पहुंचे. पार्टी कार्यकर्ताओं ने उनका गर्मजोशी के साथ स्वागत किया. रविवार को राकेश पठानिया भरमौर में जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे.

राकेश पठानिया ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि टोक्यो ओलंपिक में जिले के डलहौजी से युवा हॉकी खिलाड़ी वरुण कुमार ने प्रदेश का नाम रोशन किया है. वरुण कुमार पर हम सब को गर्व है. हिमाचल प्रदेश में खेल नीति को बदला गया है और उसके साथ ही जो खिलाड़ी बेहतर प्रदर्शन करेंगे, उन्हें इनाम भी दिया जाएगा.

वीडियो

वन मंत्री राकेश पठानिया ने कहा कि वरुण कुमार से मैंने खुद बात की थी. बातचीत के दौरान उन्हें कहा है कि सरकार चंबा और कांगड़ा में अकादमी बना कर दे सकती है, अगर उनकी सहमति हो तो. सरकार ने 50 लाख से बढ़ाकर एक करोड़ रुपये इनाम राशि की है. खेल नीति में भी बदलाव किया गया है. हिमाचल प्रदेश में और भी बेहतर प्रतिभाएं सामने आए, इसको लेकर भी सरकार प्रयास कर रही है.

वन मंत्री राकेश पठानिया ने कहा कि प्रदेश में युवाओं को और भी बेहतर सुविधाएं प्रदान करने के लिए सरकार उचित कदम उठाने जा रही है. उसके साथ ही वरुण को डीएसपी का पद सरकार ने देने की घोषणा की. युवा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रदेश का नाम रोशन कर सकें, इसको लेकर भी उनको बेहतर सुविधाएं मुहैया करवाई जा रही है.

ये भी पढ़ें:'मैं किसी भी जाति या समुदाय के खिलाफ नहीं, मेरे बयान को तोड़ मरोड़ कर किया जा रहा पेश'

ABOUT THE AUTHOR

...view details