हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

चंबा के विपिन ठाकुर को लोग मनाते है भगवान, 6 हजार लोगों को दी नई जिदंगी - चंबा विपिन ठाकुर न्यूज

आंख रोग विशेषज्ञ डॉ. विपिन ठाकुर की कार्य शैली का हर कोई मुरीद हैं. आलम ये है कि विपिन ठाकुर के पास तीसा, पांगी, भरमौर, सलूणी और भटियात से तो लोग आते ही हैं. साथ ही जम्मू-कश्मीर के लोग भी अपनी आंखों का इलाज कराने के लिए उनके पास अस्पताल पहुंचते हैं.

डिजाइन फोटो

By

Published : Nov 21, 2019, 8:44 PM IST

चंबा: जिला के डलहौजी अस्पताल में कई सालों से अपनी सेवाएं दे रहे नेत्र रोग के विशेषज्ञ डॉक्टर विपिन ठाकुर को लोग आंखों का भगवान कहते हैं. डॉ. विपिन ठाकुर अब तक छह हजार से अधिक लोगों की आंखों की रोशनी लौटा चुके हैं.

डलहौजी अस्पताल के बीएमओ और आंख रोग विशेषज्ञ डॉ. विपिन ठाकुर ने बताया कि सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के तहत मुफ्त में लोगों का इलाज कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि पिछले साल उनके पास 18 हजार मरीज आंख के रोग से संबंधित शिकायत लेकर आए थे. जिसमें से नौ हजार लोगों को चश्मे के लिए परामर्श दिया गया और 600 से अधिक लोगों की आंखों का सफल ऑपरेशन किए गया.

वीडियो

रीजों ने बताया कि डॉ. विपिन चंबा के लोगों के लिए आंखों के भगवान हैं और उनका व्यवहार, कार्यशैली सबसे बेहतरीन है. उन्होंने कहा कि अस्पताल आते ही आधे मरीज उनके बातचीत से ठीक हो जाते हैं. उन्हीं की वजह से आज उनको दुनिया देखने को मिल रही है.

बता दें कि आंख रोग विशेषज्ञ डॉ. विपिन ठाकुर की कार्य शैली का हर कोई मुरीद हैं. आलम ये है कि विपिन ठाकुर के पास तीसा, पांगी, भरमौर, सलूणी और भटियात से तो लोग आते ही हैं. साथ ही जम्मू-कश्मीर के लोग भी अपनी आंखों का इलाज कराने के लिए उनके अस्पताल पहुंचते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details