चंबा: जिला के डलहौजी अस्पताल में कई सालों से अपनी सेवाएं दे रहे नेत्र रोग के विशेषज्ञ डॉक्टर विपिन ठाकुर को लोग आंखों का भगवान कहते हैं. डॉ. विपिन ठाकुर अब तक छह हजार से अधिक लोगों की आंखों की रोशनी लौटा चुके हैं.
डलहौजी अस्पताल के बीएमओ और आंख रोग विशेषज्ञ डॉ. विपिन ठाकुर ने बताया कि सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के तहत मुफ्त में लोगों का इलाज कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि पिछले साल उनके पास 18 हजार मरीज आंख के रोग से संबंधित शिकायत लेकर आए थे. जिसमें से नौ हजार लोगों को चश्मे के लिए परामर्श दिया गया और 600 से अधिक लोगों की आंखों का सफल ऑपरेशन किए गया.