हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

चंबा में संयुक्त सलाहकार की बैठक आयोजित, SP अरूल कुमार ने दिए जरूरी निर्देश - पुलिस अधिक्षक अरूल कुमार

चंबा में जिला पुलिस अधिक्षक अरूल कुमार की अध्यक्षता में जिला स्तरीय संयुक्त सलाहकार बैठक का आयोजित हुई. बैठक में जिला पुलिस अधीक्षक ने सभी थानों व चौकी प्रभारियों को निर्देश दिए कि वे लोगों की शिकायतों का त्वरित हर करें ताकि लोगों को किसी प्रकार की परेशानी का सामना ना करना पड़े.

SP Chamba Arul Kumar
SP Chamba Arul Kumar

By

Published : Oct 8, 2020, 9:37 PM IST

चंबाः शहर चंबा की पुलिस लाइन में गुरुवार को जिला स्तरीय संयुक्त सलाहकार बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में एसपी चंबा अरूल कुमार की अध्यक्षता में हुई जिसमें जिला चंबा के विभिन्न थानों व चौकी के प्रभारी मौजूद रहे.

इस दौरान एसपी अरूल कुमार ने चंबा में नशा सहित अन्य अपराधों को रोकने के लिए पुलिस अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश जारी किए. वहीं, बैठक के दौरान बीते छह महीने के समय में अपना उत्कृष्ट योगदान देने के लिए पुलिस चौकी शहर चंबा में तैनात सहायक उपनिरीक्षक विक्रम सिंह और पुलिस चौकी सुल्तानपुर में तैनात सहायक उप निरीक्षक कुलदीप कुमार को उनके बेहतरीन कार्यों के लिए एसपी चंबा अरूल कुमार ने तृतीय श्रेणी का प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया गया.

बैठक में इसके अलावा पुलिस कर्मचारियों की समस्याओं को लेकर भी चर्चा हुई. चंबा के जिला पुलिस अधीक्षक अरूल कुमार ने सभी थानों व चौकी प्रभारियों को निर्देश दिए कि वे लोगों की शिकायतों का त्वरित हर करें ताकि लोगों को किसी प्रकार की परेशानी का सामना ना करना पड़े.

ये भी पढ़ें-शिल्पकारों-हस्तकारों के हुनर को नहीं मिल रही पहचान, बाजार उपलब्ध न होने से परेशान

ये भी पढ़ें-हिमाचल को बचाना है! मंडी और भरमौर में पुलिस ने नशा तस्कर को दबोचा

ABOUT THE AUTHOR

...view details