चंबा: जिला के विभिन्न संगठनों के पदाधिकारियों ने अभिनेत्री कंगना रानौत का समर्थन करते हुए महाराष्ट्र सरकार पर हमला बोला है. साथ ही जिला प्रशासन के माध्यम से राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को ज्ञापन भेजा है और महाराष्ट्र में राज्य सरकार को बर्खास्त करके राष्ट्रपति शासन लागू करने की मांग की है.
प्रतिनिधिमंडल में शामिल व्यापार मंडल चंबा के प्रधान वीरेंद्र महाजन ने बताया कि महाराष्ट्र सरकार द्वारा की गई टिप्पणी से महिलाओं के प्रति उनकी तालिबानी विचारधारा उजागर हुई है. उन्होंने बताया कि वर्तमान में महाराष्ट्र सरकार ने गुंडागर्दी का परिचय देते हुए मुंबई में कंगना रनौत के दफ्तार को गिराकर लोकतंत्र की हत्या की है, जिससे सरकार के इस कदम से समस्त महिलाओं के आत्म सम्मान को चोट पहुंची है.