चंबा: जिला चंबा में भारी बारिश के साथ ही बर्फबारी ने भी अपनी दस्तक देना शुरू कर दिया है जिसके चलते एक बार फिर चंबा जिला ठंड की चपेट में आ गया है. चंबा जिला के डलहौजी और सलूणी के ऊपरी इलाकों में जमकर बर्फबारी हो रही है जिसके चलते एक बार फिर तापमान में भारी गिरावट दर्ज की जा रही है.
बता दें कि मार्च महीना अपने अंतिम दौर की ओर बढ़ रहा है लेकिन जिस तरह से पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी का दौर देखने को मिल रहा है उससे नहीं लगता की सर्दी से लोगों को राहत मिलेगी. हालांकि, डलहौजी में करीब आधा फिट से अधिक हिमपात होने से पर्यटकों सहित आम लोगों को ठंड से दो चार होना पड़ रहा है.