हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

डलहौजी में करीब आधा फीट बर्फबारी, लोगों की बढ़ी मुश्किलें

चंबा जिला के डलहौजी और सलूणी के ऊपरी इलाकों में जमकर बर्फबारी हो रही है जिसके चलते एक बार फिर तापमान में भारी गिरावट दर्ज की जा रही है. मार्च महीना अपने अंतिम दौर की ओर बढ़ रहा है लेकिन जिस तरह से पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी का दौर जारी है.

Snowfall in Dalhousie
डलहौजी में बर्फबारी

By

Published : Mar 13, 2020, 9:45 PM IST

चंबा: जिला चंबा में भारी बारिश के साथ ही बर्फबारी ने भी अपनी दस्तक देना शुरू कर दिया है जिसके चलते एक बार फिर चंबा जिला ठंड की चपेट में आ गया है. चंबा जिला के डलहौजी और सलूणी के ऊपरी इलाकों में जमकर बर्फबारी हो रही है जिसके चलते एक बार फिर तापमान में भारी गिरावट दर्ज की जा रही है.

बता दें कि मार्च महीना अपने अंतिम दौर की ओर बढ़ रहा है लेकिन जिस तरह से पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी का दौर देखने को मिल रहा है उससे नहीं लगता की सर्दी से लोगों को राहत मिलेगी. हालांकि, डलहौजी में करीब आधा फिट से अधिक हिमपात होने से पर्यटकों सहित आम लोगों को ठंड से दो चार होना पड़ रहा है.

वीडियो रिपोर्ट

हालांकि जो पर्यटक घूमने के लिए आए थे, उन्हें भी बर्फबारी के दीदार हो गए लेकिन डलहौजी से खजियार को जाने वाला मार्ग भारी बर्फबारी से बंद हो गया. डलहौजी के ऊपरी इलाकों में 1 फीट से अधिक हिमपात होने के चलते मार्ग अवरुद्ध हुआ है.

हालांकि, मौसम विभाग की मानें तो प्रदेश में मौसम अगले 48 घंटों तक ऐसा ही रहने वाला है जिससे पहाड़ी इलाकों में भारी हिमपात का दौर देखने को मिल सकता है. हालांकि, बर्फबारी के साथ-साथ भारी बारिश भी हो रही है जिससे तापमान लगातार लुढ़क रहा है.

ये भी पढ़ें:चंबा में बेरहम बने मौसम ने तहस नहस किए मकान, लाखों का नुकसा

ABOUT THE AUTHOR

...view details