चंबा:जिले के जनजातीय क्षेत्र भरमौर और पांगी में कबाईलियों की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. शुक्रवार देर शाम को दोनों क्षेत्रों में फिर से हिमपात का दौर शुरू हो गया है. हांलाकि जनजातीय क्षेत्र भरमौर में रात को बर्फ की रफ्तार कम हो गई है, जबकि पांगी में रूक-रूक कर हिमपात का दौर जारी है.
हिमपात और बारिश की वजह से दोनों क्षेत्रों में तापमान में भी गिरावट आई है. मौसम विभाग केंद्र शिमला ने इन दिनों बारिश और बर्फबारी होने का पूर्वानुमान लगाया है. गुरूवार को भी इन दोनों क्षेत्रों में ऊंचाई वाले गांवों में हिमपात हुआ था, जबकि निचले इलाकों में बर्फ के फाहें गिरने के बाद देर शाम तक बारिश रही. वहीं, पहाड़ों की चोटियों पर लगातार हिमपात हो रहा है.