हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

भरमौर और पांगी में बर्फबारी, जनजातीय इलाकों में ठंड ने बढ़ाई लोगों की मुश्किलें

चंबा के जनजातीय क्षेत्रों भरमौर और पांगी में शुक्रवार देर शाम से हिमपात का दौर शुरू हो गया है. हिमपात और बारिश की वजह से दोनों क्षेत्रों में तापमान में भी गिरावट आई है.

भरमौर में बर्फबारी
Snowfall in Bharmour

By

Published : Jan 17, 2020, 11:02 PM IST

चंबा:जिले के जनजातीय क्षेत्र भरमौर और पांगी में कबाईलियों की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. शुक्रवार देर शाम को दोनों क्षेत्रों में फिर से हिमपात का दौर शुरू हो गया है. हांलाकि जनजातीय क्षेत्र भरमौर में रात को बर्फ की रफ्तार कम हो गई है, जबकि पांगी में रूक-रूक कर हिमपात का दौर जारी है.

वीडियो रिपोर्ट

हिमपात और बारिश की वजह से दोनों क्षेत्रों में तापमान में भी गिरावट आई है. मौसम विभाग केंद्र शिमला ने इन दिनों बारिश और बर्फबारी होने का पूर्वानुमान लगाया है. गुरूवार को भी इन दोनों क्षेत्रों में ऊंचाई वाले गांवों में हिमपात हुआ था, जबकि निचले इलाकों में बर्फ के फाहें गिरने के बाद देर शाम तक बारिश रही. वहीं, पहाड़ों की चोटियों पर लगातार हिमपात हो रहा है.

वहीं, शुक्रवार को सुबह कुछ समय के लिए धूप खिली थी, लेकिन दोपहर में अचानक आसमान में फिर बादल छाए. दोनों क्षेत्रों में पहाड़ों पर बर्फबारी शुरू हो गई जिसके बाद देर शाम को भरमौर और पांगी के निचले इलाकों में भी हल्का हिमपात हुआ है.

ये भी पढ़ें:HPU में मूलभूत सुविधाओं की कमी, ABVP ने चलाया हस्ताक्षर अभियान

ABOUT THE AUTHOR

...view details