चंबा: हिमाचल प्रदेश के पहाड़ी जिलों में भारी बारिश होने के चलते जहां अब नुकसान भी देखने को मिल रहा है. शनिवार को कांग्रेस पार्टी की वरिष्ठ नेता और विधायक आशा कुमारी के निवास स्थान जंदरीघाट में देवदार के पेड़ पर आसमानी बिजली गिरी है. हालांकि, हादसे में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है, लेकिन लोग डरे सहमे हुए हैं.
बता दें कि डलहौजी की कांग्रेस की विधायक आशा कुमारी इन दिनों अपने शिमला के प्रवास पर हैं और घर में अचानक देर रात भारी बारिश के साथ बिजली कड़क रही थी और बिजली कड़कने के साथ आसमानी बिजली गिरने से देवदार का बड़ा पेड़ टूटकर टुकड़ों में बिखर गया है. फिलहाल उनके महल और वहां रहने वाले किसी भी व्यक्ति को कोई नुकसान नहीं हुआ है.