हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

MLA आशा कुमारी के महल पर गिरी आसमानी बिजली, टूटकर बिखर गया देवदार का पेड़

चंबा के डलहौजी की स्थानीय विधायक आशा कुमारी के महल जंदरीघाट में आसमानी बिजली गिरी है. बिजली गिरने से महल में लगा करीब 80 साल पुराना देवदार का पेड़ दो टुकड़ों में बट गया है. गनीमत रही कि इस हादसे में किसी भी तरह का जानी नुकसान नहीं हुआ.

फोटो

By

Published : Oct 2, 2021, 6:51 PM IST

Updated : Oct 2, 2021, 8:07 PM IST

चंबा: हिमाचल प्रदेश के पहाड़ी जिलों में भारी बारिश होने के चलते जहां अब नुकसान भी देखने को मिल रहा है. शनिवार को कांग्रेस पार्टी की वरिष्ठ नेता और विधायक आशा कुमारी के निवास स्थान जंदरीघाट में देवदार के पेड़ पर आसमानी बिजली गिरी है. हालांकि, हादसे में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है, लेकिन लोग डरे सहमे हुए हैं.

बता दें कि डलहौजी की कांग्रेस की विधायक आशा कुमारी इन दिनों अपने शिमला के प्रवास पर हैं और घर में अचानक देर रात भारी बारिश के साथ बिजली कड़क रही थी और बिजली कड़कने के साथ आसमानी बिजली गिरने से देवदार का बड़ा पेड़ टूटकर टुकड़ों में बिखर गया है. फिलहाल उनके महल और वहां रहने वाले किसी भी व्यक्ति को कोई नुकसान नहीं हुआ है.

वीडियो.

वहीं, दूसरी ओर महल की देखभाल करने वाली महिला का कहना है कि देर रात बिजली कड़क रही थी और बड़े जोर-जोर से बिजली की कड़कने की आवाज आ रही थी और अचानक बड़ा धमाका हुआ जिसके बाद एक पेड़ टूट गया. हालांकि, हम लोग बहुत डरे हुए थे, लेकिन गनीमत रही कि कोई जाने वाले नुकसान नहीं हुआ है.

ये भी पढ़ें: राहुल गांधी को स्वदेशी वैक्सीन पर भरोसा नहीं: अनुराग ठाकुर

Last Updated : Oct 2, 2021, 8:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details