हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

स्कैब रोग ने बढ़ाई बागवानों की परेशानी, सेबों पर दाग पड़ने से बाजार में नहीं मिलेगा उचित दाम

सर्दियों के मौसम में बगीचों के टूटने से हुए नुकसान के बाद अब बागवानों को स्कैब रोग का डर सता रहा है. चंबा जिले में सेब के पेड़ों में लगी इस बीमारी ने बागवानों को मायूस कर दिया है.

signs of scab disease showing on apple in chamba

By

Published : Jul 2, 2019, 6:07 AM IST

चंबा: हिमाचल प्रदेश के पहाड़ी जिला चम्बा के बागवान इन दिनों काफी परेशानी दिखाई दे रहे हैं. सेब के पेड़ों स्कैब नाम की बीमारी लगने से सेब पर दाग पड़ने लगे हैं. ऐसे में इस बीमारी ने बागवानों के माथे पर चिंता की लकीरें खींच दी है.

बागवानों ने सर्दियों में भारी बर्फबारी होने से इस बार सेब की पैदावार काफी ज्यादा होने की संभावना थी, और उसके ही अनुरूप सेब की फसल तैयार हो रही थी. लेकिन अचानक इस बीमारी ने बागवानों को मायूस कर दिया है.

ये भी पढ़ें: किन्नौर में सेब पर मंडराने लगा स्कैब खतरा, बागवानी विभाग में अधिकारियों की छुट्टियां रद्द

चम्बा जिला के सभी पहाड़ी इलाकों में हालात एक जैसे ही हैं. इस बार बागवान मुनाफे की सोच रहे थे लेकिन मुनाफे की जगह बागवानों को नुकसान झेलना पड़ सकता है. हालांकि सर्दियों के मौसम में बागवानों को काफी नुकसान बगीचों के टूटने से हुआ था. वहीं, दूसरी तरफ बागवानों का कहना है कि भारी बर्फबारी के बाद फसल अच्छी जा रही थी लेकिन अचानक सेबों पर दाग निकलने से मश्किलें बढ़ गई हैं. जहां हम मुनाफे की सोच रहे थे अब हमें घाटा सहना पड़ सकता है.

क्या है स्कैब के लक्षण

  • सेब के पेड़ की पत्तियों में काले धब्बे पड़ना
  • सेब के फल का निचला हिस्सा काला पड़ जाना
  • फल में काले धब्बे पड़ना
  • सेब की पत्तियों का भूरा पड़ जाना

कैसे करें बचाव

  • नियमित रूप से विभाग द्वारा दिये शेड्यूल पर करें स्प्रे
  • 200 लीटर पानी 150 ml का करें प्रयोग
  • बिना विभागीय परामर्श के न करें कोई अतिरिक्त स्प्रे

ABOUT THE AUTHOR

...view details