चंबा: चंबा-जोत रोड़ पर मंगला के समीप भूस्खलन में मशीन के साथ जिंदा दफन हुए ऑपरेटर की तलाश में अब तक उपयोग में लाई सभी तकनीकें फेल हो गई हैं. लापता ऑपरेटर की तालाश में परिजन जादू-टोने का सहारा ले रहे हैं. प्रशासन भी एनडीआरएफ और अन्यों विभागों की मदद से लापता की तलाश में जुटा है. फिलहाल सर्च ऑप्रेशन के पांचवें दिन भी लापता कोई सुराग नहीं मिल पाया है.
जोत मार्ग पर मंगला के पास दरकी थी पहाड़ी
बता दें कि बीते मंगलवार की देर रात जोत मार्ग पर मंगला के पास पहाड़ी दरकने से हुए भूस्खलन की जद में आकर फोकलेन ऑपरेटर रवि कुमार मलबे में जिंदा दफन हो गया था. लापता की तलाश के लिए एनडीआरएफ की टीम भी यहां पहुंची है और विभिन्न विभागों की मदद से अभियान चला रखा है. इस दौरान एनडीआरएफ की टीम में लाइफ डिटेक्टर से लापता की तलाश की और इस दौरान मलबे में दफन रवि की हार्ट बीट के संकेत मिले थे. साथ ही मेटल डिटेक्टर से भी तलाश की गई, लेकिन सफलता हाथ नहीं लगी है.