चंबाः सलूणी के आंगनबाड़ी केंद्र में छोटे बच्चों के लिए चिल्ड्रन लाइब्रेरी शुरुआत एसडीएम किरण भड़ाना ने की है. इस लाइब्रेरी को खोलने का एकमात्र उद्देश्य बच्चों को छोटी उम्र से ही खेल-खेल में पढ़ाई करना सिखाना है.
इसके लिए सलूनी में अलग से एक कमरा डिजाइन किया गया है. जहां बच्चों के लिए किताबों के साथ-साथ मॉडर्न तरीके से बच्चों को कैसे जल्दी समझ आए ऐसे तरीकों को अपनाया जा रहा है. इसके लिए अलग-अलग गतिविधियों के लिए उपकरण उपलब्ध करवाए जा रहे हैं. इसे एक तरह से मॉडर्न आंगनबाड़ी भी कहा जा सकता है. यहां बच्चों को स्वच्छ वातावरण के साथ-साथ सुबह का नाश्ता और लंच भी मिलेगा.
प्रशासन ने लाइब्रेरी को आंगनबाड़ी के हवाले किया