हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

सलूणी प्रशासन की अनूठी पहल, SDM ने बच्चों के लिए खोली मॉडर्न लाइब्रेरी - चंबा न्यूज

चिल्ड्रन लाइब्रेरी एसडीएम किरण भड़ाना ने खोली है. इसे खोलने का एकमात्र उद्देश्य बच्चों को छोटी उम्र से ही खेल-खेल में पढ़ाई करना सिखाना है. इस लाइब्रेरी में बच्चों के लिए नाश्ते के साथ-साथ खाने का भी इंतजाम किया गया है. लाइब्रेरी के रख-रखाव की जिम्मेदारी आंगनबाड़ी केंद्र को दी गई है.

मॉडर्न लाइब्रेरी
मॉडर्न लाइब्रेरी

By

Published : Apr 18, 2021, 1:06 PM IST

Updated : Apr 19, 2021, 1:37 PM IST

चंबाः सलूणी के आंगनबाड़ी केंद्र में छोटे बच्चों के लिए चिल्ड्रन लाइब्रेरी शुरुआत एसडीएम किरण भड़ाना ने की है. इस लाइब्रेरी को खोलने का एकमात्र उद्देश्य बच्चों को छोटी उम्र से ही खेल-खेल में पढ़ाई करना सिखाना है.

इसके लिए सलूनी में अलग से एक कमरा डिजाइन किया गया है. जहां बच्चों के लिए किताबों के साथ-साथ मॉडर्न तरीके से बच्चों को कैसे जल्दी समझ आए ऐसे तरीकों को अपनाया जा रहा है. इसके लिए अलग-अलग गतिविधियों के लिए उपकरण उपलब्ध करवाए जा रहे हैं. इसे एक तरह से मॉडर्न आंगनबाड़ी भी कहा जा सकता है. यहां बच्चों को स्वच्छ वातावरण के साथ-साथ सुबह का नाश्ता और लंच भी मिलेगा.

वीडियो रिपोर्ट.

प्रशासन ने लाइब्रेरी को आंगनबाड़ी के हवाले किया

हालंकि, इस लाइब्रेरी को आंगनबाड़ी के हवाले किया गया है, ताकि इसका रखरखाव भी सही तरीके से हो सके. साथ ही, छोटे बच्चे इस लाइब्रेरी का इस्तेमाल कर सके. हांलाकि, अभी कोरोना वायरस की वजह से आंगनबाड़ी केंद्र सहित सभी स्कूल बंद है, लेकिन प्रशासन की इस अनूठी पहल की हर तरफ सराहना हो रही है.

सलूनी में खुली चिल्ड्रन लाइब्रेरी

वहीं, सलूनी एसडीएम किरण भड़ाना का कहना है कि सलूनी में बच्चों के लिए चिल्ड्रन लाइब्रेरी खोली है, ताकि बच्चे बचपन से ही खेल-खेल के साथ-साथ मॉडर्न तरीके से पढ़ाई कर सके.

ये भी पढ़ें:आरोप: अस्पताल में बेड पर तड़पता रहा बच्चा, डॉक्टर शराब के नशे में रहा मदहोश

Last Updated : Apr 19, 2021, 1:37 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details