हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

चंबा में स्कूल खुलने के पहले ही दिन बर्फ हटाने में जुटे शिक्षक और विद्यार्थी - Schools reopen in himachal pradesh

हिमाचल प्रदेश के पहाड़ी इलाकों पर अभी भी बर्फ जमी हुई है. ऐसे में बच्चों को स्कूल पहुंचने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. वहीं जिला चंबा के कबायली क्षेत्र भरमौर विधानसभा क्षेत्र के अधीन आते प्राथमिक पाठशाला थल्ली सियुका में भी अभी तक बर्फ नहीं पिघल पाई (SCHOOLS REOPEN IN CHAMBA) है. स्कूल के रास्तों पर लगभग पांच फीट बर्फ अभी भी जमी हुई है.स्कूल प्रबंधन द्वारा स्कूल खुलने पर ही यह बर्फ हटाने का काम किया गया. साथ ही जैसे-तैसे स्कूल पहुंचे बच्चों ने भी गुरूजनों की बर्फ हटाने में सहायता (Schools reopen in himachal pradesh) की.

SCHOOLS REOPEN IN CHAMBA
बर्फ हटाने में जुटे शिक्षक

By

Published : Feb 17, 2022, 3:04 PM IST

Updated : Feb 17, 2022, 3:28 PM IST

चंबा: हिमाचल प्रदेश में आज वीरवार से पहली से आठवीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए स्कूल खोल दिए गए (SCHOOLS REOPEN IN CHAMBA) है. लेकिन हिमाचल के कई क्षेत्र ऐसे है जहां सर्दियों में अत्यधिक बर्फबारी होती है. जिला चंबा भी उन्हीं क्षेत्रों में से एक है. ऐसे में जिले के बहुत से ऐसे स्कूल है जहां अभी तक बर्फ नहीं पिघल पाई है और बच्चे बर्फ के बीच ही स्कूल आने को मजबूर है.

वहीं जिला चंबा के कबायली क्षेत्र भरमौर विधानसभा क्षेत्र के अधीन आते प्राथमिक पाठशाला थल्ली सियुका में भी अभी तक बर्फ नहीं पिघल पाई है. स्कूल के रास्तों पर लगभग पांच फीट बर्फ अभी भी जमी हुई (school regular classes in hp) है. स्कूल प्रबंधन द्वारा स्कूल खुलने पर ही यह बर्फ हटाने का काम किया गया. साथ ही जैसे-तैसे स्कूल पहुंचे बच्चों ने भी गुरूजनों की बर्फ हटाने में सहायता की. करीबन एक बजे तक स्कूल के आस-पास गिरी बर्फ को बच्चों और शिक्षकों की मदद से हटा दिया गया. जिसके बाद ही स्कूल में पढ़ाई आरंभ हो पाई.

बर्फ हटाने में जुटे शिक्षक.

गौरतलब है कि हिमाचल में स्कूल खोलने को लेकर प्रदेश सरकार की मंत्रिमंडल बैठक में फैसला लिया (Schools reopen in himachal pradesh) गया था. लेकिन स्कूल प्रबंधन द्वारा अभी तक रास्तों से बर्फ नहीं हटाई गई थी. वहीं वीरवार को स्कूल के शिक्षकों और बच्चों की मदद से रास्तों से बर्फ हटाई गई.

ये भी पढे़ं:जनजातीय जिला किन्नौर में खुले स्कूल, पहले दिन कम संख्या में विद्यालय पहुंचे विद्यार्थी

Last Updated : Feb 17, 2022, 3:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details