चंबा: हिमाचल प्रदेश में आज वीरवार से पहली से आठवीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए स्कूल खोल दिए गए (SCHOOLS REOPEN IN CHAMBA) है. लेकिन हिमाचल के कई क्षेत्र ऐसे है जहां सर्दियों में अत्यधिक बर्फबारी होती है. जिला चंबा भी उन्हीं क्षेत्रों में से एक है. ऐसे में जिले के बहुत से ऐसे स्कूल है जहां अभी तक बर्फ नहीं पिघल पाई है और बच्चे बर्फ के बीच ही स्कूल आने को मजबूर है.
वहीं जिला चंबा के कबायली क्षेत्र भरमौर विधानसभा क्षेत्र के अधीन आते प्राथमिक पाठशाला थल्ली सियुका में भी अभी तक बर्फ नहीं पिघल पाई है. स्कूल के रास्तों पर लगभग पांच फीट बर्फ अभी भी जमी हुई (school regular classes in hp) है. स्कूल प्रबंधन द्वारा स्कूल खुलने पर ही यह बर्फ हटाने का काम किया गया. साथ ही जैसे-तैसे स्कूल पहुंचे बच्चों ने भी गुरूजनों की बर्फ हटाने में सहायता की. करीबन एक बजे तक स्कूल के आस-पास गिरी बर्फ को बच्चों और शिक्षकों की मदद से हटा दिया गया. जिसके बाद ही स्कूल में पढ़ाई आरंभ हो पाई.