चंबाः राजकीय माध्यमिक पाठशाला कसाकड़ा में वीरवार को सिंगल यूज प्लास्टिक की रोकथाम पर अधारित एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान काव्य रचना और चित्रकला प्रतियोगिताएं भी करवाई गई. काव्य रचना प्रतियोगिता में कंगन ठाकुर ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि चित्रकला प्रतियोगिता में मुस्कान प्रथम रही. काव्य रचना के दूसरे वर्ग में प्रभुसिमरन ने प्रथम जबकि चित्रकला में माधवी एवं मनीष प्रथम रहे. कार्यक्रम में उपायुक्त विवेक भाटिया ने विशेष तौर से उपस्थिति दर्ज करवाई. उपायुक्त विवेक भटिया ने बच्चों से प्लास्टिक से बनी वस्तुओं का प्रयोग न करने की अपील की.
उन्होंने प्लास्टिक के स्थान पर कपड़े, कागज व बौर जूट आदि से बने थैलों के उपयोग का परामर्श दिया. साथ ही खाना खाने के लिए स्टील या मिट्टी से बने बर्तनों को प्राथमिकता देने को कहा. उन्होंने बताया कि कभी भी प्लास्टिक को खुद नष्ट नहीं करना चाहिए. ऐसा करने से प्रदूषण को बढ़ावा मिलता है.