चंबा: हिमाचल प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी का संगठनात्मक तरीके से संगठन को बढ़ाने का प्रयास लगातार जारी है. यही कारण है कि हिमाचल प्रदेश में अन्य पिछड़ा वर्ग को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने हिमाचल प्रदेश के अलग-अलग जिलों में जिला अध्यक्षों की नियुक्ति कर दी है. इसी कड़ी में चंबा जिला में ओबीसी मोर्चा के अध्यक्ष पद पर सतपाल सिंह की नियुक्ति की गई है.
अध्यक्ष नियुक्त होने के बाद सतपाल सिंह ने चंबा जिला के पांचों विधानसभा क्षेत्रों में मंडल अध्यक्षों की नियुक्ति प्रक्रिया शुरू कर दी है. इसके अलावा दो जिला महामंत्री को भी मनोनीत किया गया है. डलहौजी विधानसभा क्षेत्र से भुवनेश भारद्वाज और चंबा विधानसभा क्षेत्र से राकेश कुमार को नियुक्त किया गया है.
सतपाल सिंह का प्रयास है कि वह हिमाचल प्रदेश में अन्य पिछड़ा वर्ग के सहयोग से भारतीय जनता पार्टी को 2022 के विधानसभा चुनाव में एक बार फिर रिपीट करने का प्रयास करेगी. इसके लिए चंबा जिला के 5 विधानसभा क्षेत्रों में भी प्रयास किया जाएगा और उम्मीद की जा रही है कि आने वाले समय में जिला कार्यकारिणी का गठन किया जाएगा.