चंबाः पहाड़ी इलाकों में भारी बर्फबारी होने के बाद अक्सर जंगली जानवर मैदानी इलाकों का रुख करते हैं, ताकि बर्फबारी से बच सके. चंबा के करिया में मंगलवार शाम एक सांभर देखा गया. यह जानवर काफी तेज तर्रार होता है और उसकी प्रजाति भी अब धीरे-धीरे लुप्त होती जा रही है. वन विभाग की टीम ने स्थानीय लोगों की सहायता से कड़ी मशक्कत के बाद इस सांभर को पकड़ा. इसके बाद वन विभाग की टीम उसे जिला मुख्यालय लेकर आई है.
रिहायशी इलाकों में दिखा सांभर
बता दें कि सांभर की प्रजाति धीरे-धीरे खत्म होती जा रही है, लेकिन चंबा जिला में सांभर का होना वन विभाग के साथ साथ आम लोगों के लिए भी अच्छी बात है. क्योंकि ये जानवर अब धीरे-धीरे लुप्त होते जा रहे हैं. हालांकि सांभर को देखकर लोग भी काफी अचंभित हो गए, क्योंकि पहली बार चंबा जिला के साथ लगते रिहायशी इलाकों में इसे देखा गया है.