चंबा: सलूणी उपमंडल प्रशासन ने कई हॉटस्पॉट स्थान चिन्हित किए हैं. इन सभी हॉटस्पॉट स्थानों हैंड फ्री सेनिटाइजर पंप लगाए गए हैं. बिना हाथ लगाए लोग पांव से दबाकर इन पंप का इस्तेमाल कर सकते हैं.
सरकारी कार्यालयों में काम के लिए आने वाले लोग और कर्मचारी इस मशीन का इस्तेमाल कर सकेंगे. सलूणी उपमंडल में करीब दस से अधिक हॉटस्पॉट एरिया हैं. इन क्षेत्रों में लोगों का सबसे ज्यादा आना-जाना लगा रहता है. ऐसे में लोगों की सुरक्षा को देखते हुए प्रशासन ने हैंड फ्री सेनिटाइजर मशीन लगाई है.
इस हैंड फ्री सेनिटाइजर मशीन को पांव से दबाने पर नल से पानी निकलेगा. मशीन से साथ जुड़े नल को हाथ से खोलने की जरूरत नहीं होगी. मशीन के साथ रखे साबुन से लोग हाथ साफ कर पाएंगे. लोगों को हाथों से नल को खोलने की जरूरत नहीं होगी. प्रशासन की ओर से ये भी सुनश्चित किया गया है की बाजार आने वाले लोग सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ध्यान रखें. कोरोना वायरस से बचाव के लिए जिला प्रशासन कड़़े कदम उठा रहा है.
वहीं, सलूणी उपमंडल एसडीएम किरण भड़ाना ने बताया कि सलूणी में दस से ज्यादा हॉटस्पॉट चिन्हित किए गए हैं. उन्होंने कहा कि इन क्षेत्रों में हैंड फ्री सेनिटाइजर पंप लगाए गए हैं, ताकि लोगों को बीमारी से बचाया जा सके.
ये भी पढ़ें :संस्कृति विभाग ने बढ़ाया डिजिटल गतिविधियों का दायरा, इंटरव्यू भी हो रहे ऑनलाइन