चंबा: जिला चंबा के साहू मार्ग पर करीब छह महीने पहले सड़क पर तारकोल बिछाया गया था. यह तारकोल अब धीरे-धीरे उखड़ने लगा है. लोगों को तारकोल उखड़ने से काफी मुश्किल हो रही है.
बता दें कि तारकोल के उखड़ने से सड़क पर जगह-जगह पर खड्डे पड़े हुए हैं जिसकी वजह से वाहन चालकों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. करीब 6 महीने पहले इस मार्ग पर ठेकेदार ने तारकोल बिछाया था लेकिन जैसे बारिश के होते ही यह तारकोल सड़क से उखड़ रहा है और लोगों की मुसीबतें भी बढ़ रही हैं. बारिश की वजह से इन खडों में पानी भर जाता है जिससे वाहन चालकों पर दुर्घटना का खतरा बना रहता है.
चंबा साहू मार्ग पर पिछले कई सालों से लोगों ने सड़क पर तारकोल बिछाने की मांग की गई थी. काफी समय के बाद लोगों की इस मांग को विभाग ने पूरा भी कर दिया था जिसकी वजह से लोगों में काफी खुशी का माहौल था. इस सड़क से धीरे-धीरे तारकोल उखड़ रहा है जिससे लोग निराश हो रहे हैं.
स्थानीय लोगों ने कहा कि करीब 6 महीने पहले चंबा साहू मार्ग पर तारकोल बिछाया गया था जिसकी वजह से लोगों में काफी खुशी का माहौल बना हुआ था. बारिश होने के कारण सड़क से तारकोल उखड़ने लगा है. उन्होंने कहा कि तारकोल बिछाने के समय सरकारी अधिकारियों को इसकी गुणवत्ता का ध्यान रखना चाहिए. लोगों ने ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.
वहीं, चंबा के एक्सईएन जीत सिंह ठाकुर ने बताया कि सड़क पर तारकोल उखड़ी है जिसकी जांच की जाएगी. जरूरत पड़ने पर ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.