चंबा: सदर विधायक पवन नैयर ने गुरुवार को ग्राम पंचायत कीडी में जल शक्ति विभाग के एक करोड़ 39 लाख रुपये की राशि नवनिर्मित उठाऊ सिंचाई योजना लग्गा का लोकार्पण किया. इस उठाऊ सिंचाई योजना से लग्गा, कपड़ोता, हथला, पधरुई-एक और दो लाठुई और अठलाडी के किसानों और बागवानों को 32 हेक्टेयर भूमि में सिंचाई सुविधा उपलब्ध होगी.
सदर विधायक पवन नैयर ने बताया कि उद्यान विभाग की ओर से भी लग्गा क्लस्टर के तहत बागवानों को पर्याप्त सिंचाई सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए 67 लाख रुपये की राशि खर्च कर जल भंडारण टैंकों का निर्माण किया जा रहा है. पवन नैयर ने कीड़ी-चिचोह पेयजल योजना के संवर्धन कार्य का शिलान्यास भी किया. विधायक ने कहा कि 43 लाख रुपये की लागत से निर्मित होने वाली इस योजना से कीड़ी, चचोह, खलनेरा, मघेरनी व दाडूई के लोगों को निर्बाध पेयजल आपूर्ति उपलब्ध होगी.
विधायक ने कहा कि हल्के में जल जीवन मिशन के तहत 12 हजार घरों को पेयजल सुविधा उपलब्ध करवाई जा रही है. इस योजना के कार्यान्वयन के लिए 15 करोड़ की राशि खर्च करने का द्गावधान किया गया है. उन्होंने कहा कि उठाऊ पेयजल योजना ट्यूबवेल के माध्यम से सरोल, राजपुरा, सुल्तानपुर, करियां व उदयपुर आदि क्षेत्रों में लोगों की सुविधा के लिए दो करोड़ की राशि खर्च की जा रही है.