चंबा:जिला के दूरदराज क्षेत्र में पांगी घाटी को जोड़ने वाला साच पास दर्रा हर साल भारी बर्फबारी के चलते 6 महीने के लिए बंद हो जाता है. इसके कारण घाटी के लोगों को भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है. ऐसे में लोक निर्माण विभाग ने सड़क मार्ग को बहाल करने का काम शुरू कर दिया है.
घाटी से साच पास की ओर करीब 25 किलोमीटर मार्ग को बहाल कर दिया गया है. लोक निर्माण विभाग लगातार मार्ग से बर्फ को हटा रहा है. ऐसे ही बैरागढ़ से साच पास की तरफ से भी बर्फ हटाने का काम जारी है. हालांकि, साच पास पर 20 से 25 फीट बर्फबारी होने के बावजूद बर्फ हटाने का काम खतरे से खाली नहीं है.