चंबा: जिला की खूबसूरत पर्यटन नगरी डलहौजी से खजियार को जाने वाला मार्ग भारी बर्फबारी के बाद बंद हो गया है. मार्ग बंद होने से लोगों को परेशानी हो रही है. लोक निर्माण विभाग ने खजियार की तरफ से रास्ता खोलने का प्रयास शुरू कर दिया है.
पर्यटकों से अपील
डलहौजी प्रशासन ने इस मार्ग से गुजरने वाले स्थानीय लोगों और पर्यटकों को इस ओर आने की मनाही की है. ये मार्ग डलहौजी से खजियार करीब बाइस किलोमीटर लंबा है. डलहौजी से लकड़ मंडी की तरफ काफी बर्फबारी होने से मार्ग पर काफी बर्फ है. कई बार पर्यटक बर्फबारी देखने के लिए ही इन मार्गों का रुख करते हैं. इसी को देखते हुए डलहौजी प्रशासन ने सख्त मनाही की है, ताकि किसी तरह का कोई नुकसान ना हो. हाल ही में करीब एक फिट से अधिक हिमपात होने से मार्ग पर अधिक बर्फ है. प्रशासन द्वारा वायु सेना को भी कहा गया है की वो अपने क्षेत्र में गेट लगाकर रास्ता खुद बंद करें ताकि कोई भी पर्यटक गाड़ी लेकर इन रास्तों पर ना जाए.