हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

बारिश से चंबा-बंजली सड़क मार्ग बंद, लोग परेशान - बारिश से सड़क बंद

चंबा जिला के तीसा में देर रात जमकर भारी बारिश हुई जिससे चंबा बंजली मार्ग पूरी तरह से अवरुद्ध हो गया. भारी बारिश से तीन-चार स्थानों पर नाले में बाढ़ आने से मार्ग बंद हो गया है जिसके चलते 3 पंचायतों की हजारों की आबादी को जोड़ने वाले मार्ग पर वाहनों की आवाजाही पूरी तरह से ठप हो चुकी है.

roads closed in chamba
चंबा में सड़क बंद

By

Published : Jun 19, 2020, 10:03 AM IST

चंबा:हिमाचल प्रदेश के पहाड़ी इलाकों में मॉनसून ने दस्तक दे दी है जिसके चलते लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. भारी बारिश के चलते कई मार्ग अवरुद्ध हो रहे हैं तो कई इलाकों में फसलों को भी नुकसान झेलना पड़ रहा है. बारिश की वजह से किसान और बागवान भी परेशान हैं. मौसम विभाग ने 19 जून के बाद मौसम खराब होने का पूर्वानुमान लगाया है जिसके चलते लोगों को परेशानियां झेलनी पड़ सकती है.

वीडियो

चंबा जिला के तीसा में देर रात जमकर भारी बारिश हुई जिसमें चंबा-बंजली मार्ग पूरी तरह से अवरुद्ध हो गया. बता दें कि भारी बारिश से तीन-चार स्थानों पर नाले में बाढ़ आने से मार्ग बंद हो गया है. सड़क मार्ग बंद होने के चलते 3 पंचायतों की हजारों की आबादी को परेशानी हो रही है.

एक तरफ जहां कोरोना वायरस जैसी महामारी ने अपना भयंकर रूप दिखाना शुरू कर दिया है तो वहीं दूसरी ओर पहाड़ी इलाकों में जमकर बारिश हो रही है. ऐसे में कई मार्ग बंद हो रहे हैं जिससे लोगों को मुश्किलें हो रही हैं जो आने वाले समय में मॉनसून की वजह से और देखने को मिलेगी.

बता दें कि मॉनसून के दस्तक देते ही हर साल पहाड़ों में लैंडस्लाइड, सड़क हादसों जैसी घटनाएं होती हैं. वहीं, इस साल कोरोना महामारी के बढ़ते मामले भी प्रदेश के लोंगों की चिंता को बढ़ा रहे हैं.

ये भी पढ़ें:कूटनीति से कदम उठाने की जरूरत, चाइनीज सामान को करना होगा बायकॉट: शांडिल

ABOUT THE AUTHOR

...view details