हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

सड़कों के चौड़ीकरण और सुधारीकरण के लिए विभाग लगातार प्रयासरत, करोड़ों के काम प्रगति पर - चंबा में सड़कों के चौड़ीकरण का कार्य

जिला चंबा के तीसा मंडल में लोक निर्माण विभाग द्वारा बेहतरीन काम किए जा रहे हैं, क्षेत्र में सड़कों के चौड़ीकरण और सुधारीकरण का कार्य तेजी के साथ चल रहा है. वहीं, यहां दो पुलों का निर्माण भी किया जा रहा है.

Road widening and improvement work in chamba
चंबा में सड़कों के चौड़ीकरण का कार्य.

By

Published : Sep 10, 2021, 3:26 PM IST

Updated : Sep 10, 2021, 3:36 PM IST

चंबा: जिले के तीसा मंडल में इन दिनों सड़क चौड़ीकरण का कार्य तेजी के साथ चल रहा है. सीआरएफ के तहत किए जा रहे इस काम में 6 करोड़ कि राशि खर्च की जा रही है. यहां सड़क के चौड़ीकरण के साथ-साथ सड़कों को बेहतर करने का प्रयास भी किया जा रहा है.

बता दें कि, यहां दो पुलों का निर्माण भी किया जा रहा है. जिसपर दस करोड़ से अधिक की राशि खर्च की होगी. चांजूं नाला में पांच करोड़ की लागत से डबल लेन पुल का निर्माण हो रहा है तो वहीं दूसरी ओर तीसा नाले पर भी साढ़े पांच करोड़ की लागत से पुल का निर्माण किया जा रहा है, ताकि पर्यटन की दृष्टि से इस मार्ग को और बेहतर बनाया जा सके.

वीडियो.

बता दें कि हिमाचल प्रदेश का सबसे खूबसूरत पर्यटन स्थल साच पास भी इसी मार्ग से होते हुए आता है ऐसे में यहां पर्यटकों की आमद बढ़े और उन्हे बेहतर सुविधाएं मिल सके इसके लिए लोक निर्माण विभाग, अधिशाषी अभियंता जोगिंदर शर्मा की अगुवाई में लगातार बेहतर कार्य करने में जुटा है. जोगिंदर शर्मा सड़कों को बेहतर करने के लिए प्रयासरत हैं और काफी अच्छा काम कर रहे हैं, जिसके नतीजे भी सामने आ रहे हैं.

अधिशाषी अभियंता जोगिंदर शर्मा ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि सीआरएफ के तहत 6 करोड़ की लागत से सड़क के चौड़ीकरण का कार्य तेजी के साथ आगे बढ़ रहा है. इसके अलावा दो पुलों के निर्माण कार्य भी चल रहे हैं, जिनपर दस करोड़ से अधिक की राशि खर्च की जा रही हैं. कई मार्गों पर तारकोल बिछाने का कार्य भी विभाग की तरफ से किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास है कि पर्यटन की दृष्टि से इस मार्ग को अधिक बेहतर किया जा सके, ताकि आने वाले समय में पर्यटकों की संख्या बढे़ और उन्हें बेहतर सुविधा मिल सके.

ये भी पढ़ें :शिमला में पर्यटकों से ठगी मामला, पुलिस ने 7 आरोपियों को किया गिरफ्तार

Last Updated : Sep 10, 2021, 3:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details