हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

2022 में बनी हमारी सरकार तो हिमाचल के लोगों को मिलेंगी दिल्ली जैसी सुविधाएं: केसरी

चंबा जिला के डलहौजी और भटियात विधानसभा क्षेत्र में आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अनूप केसरी की अध्यक्षता में रोड शो का आयोजन किया गया. इस दौरान 300 से अधिक लोगों ने आम आदमी पार्टी का दामन थामा है. हालांकि प्रदेश अध्यक्ष अनूप केसरी ने जानकारी देते हुए बताया है कि अगर हिमाचल प्रदेश में आम आदमी पार्टी की सरकार बनती है तो जो दिल्ली मॉडल है वह हिमाचल प्रदेश में भी देखने को मिलेगा और यहां पर भी शिक्षा स्वास्थ्य सड़क और बिजली पानी जैसी सुविधाएं मिलेंगी.

Aam Aadmi Party Himachal Pradesh, आम आदमी पार्टी हिमाचल प्रदेश
फोटो.

By

Published : Aug 17, 2021, 6:39 PM IST

Updated : Aug 17, 2021, 7:28 PM IST

चंबा: हिमाचल प्रदेश में 2022 के विधानसभा चुनाव होने वाले हैं उसी को देखते हुए अब आम आदमी पार्टी ने भी हिमाचल प्रदेश में दस्तक दे दी है. इसी के चलते आज चंबा जिला के डलहौजी और भटियात विधानसभा क्षेत्र में प्रदेश अध्यक्ष अनूप केसरी की अध्यक्षता में रोड शो का आयोजन किया.

इस दौरान 300 से अधिक लोगों ने आम आदमी पार्टी का दामन थामा है. हालांकि प्रदेश अध्यक्ष अनूप केसरी ने जानकारी देते हुए बताया है कि अगर हिमाचल प्रदेश में आम आदमी पार्टी की सरकार बनती है तो जो दिल्ली मॉडल है वह हिमाचल प्रदेश में भी देखने को मिलेगा और यहां पर भी शिक्षा स्वास्थ्य सड़क और बिजली पानी जैसी सुविधाएं मिलेंगी.

वीडियो.

हालांकि उन्होंने बताया है कि हिमाचल प्रदेश में दोनों पार्टियों से लोग ऊब चुके हैं. उसके बावजूद अब लोग चाहते हैं कि प्रदेश में तीसरी पार्टी की सरकार बने हैं और लोगों को राहत मिले. हालांकि उन्होंने सत्ता पक्ष और विपक्ष पर जमकर हमले बोले.

वहीं, दूसरी ओर हिमाचल प्रदेश आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अनूप केसरी ने पत्रकार वार्ता के दौरान प्रदेश की सरकार पर तंज कसते हुए कहा है कि हिमाचल प्रदेश में लोग दोनों पार्टियों की सरकारों से तंग हो चुके हैं.

केसरी ने कहा कि अब अगर हिमाचल प्रदेश में 2022 के चुनावों में आम आदमी पार्टी की सरकार बनती है तो हिमाचल प्रदेश में भी दिल्ली जैसी सुविधाएं मिलेंगी और लोग राहत महसूस करेंगे. उन्होंने कहा है कि आम आदमी पार्टी की सरकार भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ने के लिए बनी है और लोगों को बेहतर सुविधाएं भी दी जाएंगी.

ये भी पढ़ें-हिमाचल में 29 पुलिस अधिकारियों के तबादले, देखें पूरी लिस्ट

Last Updated : Aug 17, 2021, 7:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details