हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

आफत की बारिश! चंबा-होली मार्ग पर पहाड़ी से गिरी चट्टान...भरमौर NH पर दुनाली में गिरा डंगा - road collapsed in dunali chamba

चंबा-होली मुख्य मार्ग पर पंगीरा नामक स्थान पर लंबे समय से भूस्खलन हो रहा है. पहाड़ी से चट्टानें खिसकने से शनिवार रात से ही यहां यातायात ठप पड़ा है. वहीं, भरमौर नेशनल हाई-वे पर दुनाली के पास डंगा गिर गया है, जिससे यहां भी आवाजाही बाधित है.

भरमौर-NH पर दुनाली में गिरा डंगा
भरमौर-NH पर दुनाली में गिरा डंगा

By

Published : Aug 1, 2021, 3:30 PM IST

Updated : Aug 1, 2021, 3:57 PM IST

चंबा:हिमाचल के कई हिस्सों में बारिश आफत बनकर बरसी है. भारी बारिश के चलते कई इलाकों में भूस्खलन और डंगे गिरने शुरू हो गए हैं. चंबा-होली मार्ग पर पंगीरा के पास पहाड़ी से चट्टानें खिसकने से शनिवार रात से ही यातायात ठप पड़ा है. वहीं, भरमौर नेशनल हाईवे पर दुनाली के पास डंगा गिर गया है, जिससे यहां भी आवाजाही बाधित है.

जानकारी के अनुसार चंबा-होली मुख्य मार्ग पर पंगीरा नामक स्थान पर लंबे समय से भूस्खलन हो रहा है. यहां पिछले कई दिनों से चट्टानें ऊपर के हिस्से में लटकी हुई थी. ऐसे में चट्टानों के गिरने का खतरा बना हुआ था. शनिवार को दिन भर बारिश होने के चलते इस स्थान पर मलबा गिरने का दौर दोपहर बाद आरंभ हो गया था. लिहाजा शनिवार रात अचानक पहाड़ी के ऊपरी हिस्से से चट्टानें सड़क पर आ गिरी और सड़क पूरी तरह से बंद हो गई. रात से ही सड़क पर यात्रियों समेत कई वाहन फंसे हुए हैं.

वीडियो.

उधर, रविवार सुबह यात्रियों ने सड़क पर गिरी चट्टानों के ऊपर से पैदल आर-पार होना शुरू कर दिया है. ऐसे में यात्रियों की जान भी जोखिम में पड़ सकती है. इधर, लोक निर्माण विभाग के भरमौर स्थित अधिशाषी अभियंता संजीव महाजन का कहना है कि एसडीओ गरोला को सड़क बहाल करने के लिए निर्देश दे दिए हैं. सड़क खुलने में वक्त लग सकता है, क्योंकि ऊपर के हिस्से से मलबा गिरने का खतरा अभी भी बना हुआ है. ब्लास्टिंग कर चट्टानों को तोड़ कर हटाने का काम होगा. बहरहाल सड़क बहाली का काम आरंभ कर दिया गया है.

वहीं , दुनाली के पास रविवार सुबह डंगा गिरने से भरमौर के लिए बस सेवा बंद हो गई है. एनएच प्रबंधन का कहना है कि काम चल रहा है, जल्द ही सड़क को बहाल कर लिया जाएगा.

ये भी पढ़ें-अनुभवहीन हैं जयराम ठाकुर, महेंद्र सिंह को नोटिफाई करें सुपर सीएम: कौल सिंह

Last Updated : Aug 1, 2021, 3:57 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details