हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

चंबा पांगी सड़क पर सड़क हादसा, खाई में गिरी बोलेरो गाड़ी, 7 घायल - bolero vehicle fell into ditch in chamba

Road accident in chamba, चंबा जिले में चंबा पांगी मार्ग पर सतरूंडी के पास एक बोलेरो गाड़ी गहरी खाई में जा गिरी. जिसमें 7 लोग सवार थे. वह सभी गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. एसपी चंबा अभिषेक यादव ने कहा कि सड़क हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस को मौके के लिए रवाना किया था और सभी सात व्यक्तियों को खाई से निकालने के बाद नागरिक अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. जहां उनका इलाज चल रहा है. हादसा किस प्रकार हुआ है यह स्पष्ट नहीं हो पाया है और इसकी गहनता के साथ छानबीन की जाएगी.

Road accident in chamba
सांकेतिक तस्वीर.

By

Published : Aug 24, 2022, 10:11 PM IST

चंबा:हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले में चंबा पांगी मार्ग पर सतरूंडी के पास एक बोलेरो गाड़ी गहरी खाई में जा गिरी. जिसमें 7 लोग सवार थे. वह सभी गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. जिन्हें उपचार के लिए नागरिक अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. हालांकि हादसा किस तरह से हुआ है यह अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है. इसी क्षेत्र में यह चौथी वारदात है इससे पहले भी तीन हादसे इस क्षेत्र में हो चुके हैं और कई लोग जख्मी और कई की मौत हो गई है.

यह गाड़ी पांगी से चंबा के लिए रवाना (Road accident in chamba) हुई थी. लेकिन सतरूंडी नामक स्थान पर आने के बाद अचानक गाड़ी का नियंत्रण खो गया और गाड़ी गहरी खाई में जा गिरी. जिसके बाद कुछ लोगों ने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिस और स्थानीय लोगों की सहायता से सभी को खाई से बाहर निकाला गया और घायलों को नागरिक अस्पताल दिशा में भर्ती करवाया गया है. जहां उनका उपचार चल रहा है. वहीं, दूसरी ओर तीसा के बीएमओ डॉक्टर ऋषि पुरी का कहना है कि (Road accident in Himachal) 7 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं जिनका इलाज नागरिक अस्पताल में चल रहा है. कई लोगों को गंभीर चोटें आई हैं. जिन्हें स्टिच भी लगाए गए हैं, हालांकि खतरे वाली कोई बात नहीं है.

एसपी चंबा अभिषेक यादव ने कहा कि सड़क (Road accident on Chamba Pangi road) हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस को मौके के लिए रवाना किया था और सभी सात व्यक्तियों को खाई से निकालने के बाद नागरिक अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. जहां उनका इलाज चल रहा है. हादसा किस प्रकार हुआ है यह स्पष्ट नहीं हो पाया है और इसकी गहनता के साथ छानबीन की जाएगी.

ये भी पढ़ें-सिरमौर के क्यारी गुंडाह में बाढ़ से बही कार, सामने आया वीडियो

ABOUT THE AUTHOR

...view details