चंबा: जिला चंबा में वीरवार को सड़क (Road Accident In Chamba) दुर्घटना होने से 2 लोगों की मृत्यु हो गई. बता दें की वीरवार को जिले में तीन जगह सड़क दुर्घटनाएं हुई है. पहले हादसे में कार के खाई में गिरने से पांच लोग घायल हुए हैं. जबकि दूसरे हादसे में स्कूल से बच्चों को घर ले जा रही जीप दुर्घटनाग्रस्त हुई है, जिसमें 9 लोग घायल और एक की मृत्यु हो गई है. वहीं, तीसरे हादसे में डांड़ में पिकअप दुर्घटनाग्रस्त हुई जिसमें 1 की मौत हो गई.
वहीं, इस हादसे पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने शोक व्यक्त किया है. सीएम ने ट्विवटर पर लिखा है, 'चंबा के सराहन में हुए सड़क हादसे में 1 की मृत्यु और 7 लोगों के घायल होने वाली खबर सुनकर बहुत दुःखी हूं. ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति व शोकग्रस्त परिवार को संबल प्रदान करें. घायलों को स्वास्थ्य लाभ शीघ्र प्राप्त हो, ईश्वर से यही कामना करता हूं.'
साहो मार्ग पर सराहन के समीप एक बोलेरो गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हुई (Bolero Car Accident On Chamba Sarahan Road) जिसमें स्कूल के 9 बच्चे सवार थे. जानकारी के अनुसार स्कूल की छुट्टी होने के बाद इस गाड़ी में सवार होकर बच्चे अपने घर को जा रहे थे. तभी अचानक सराहन के पास गाड़ी अनियंत्रित होकर 100 मीटर नीचे खाई में जा गिरी. स्थानीय लोगों ने मौके पर पहुंच कर बच्चों को दुर्घटनाग्रस्त गाड़ी से निकालकर पंडित जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज चंबा पहुंचाया. जहां पर एक बच्चे ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. वहीं, 1 बच्चे और गाड़ी के ड्राइवर की नाजुक हालात को देखते हुए दोनों को टांडा रेफर कर दिया है. 7 बच्चों का इलाज अभी भी मेडिकल कॉलेज चंबा में चल रहा है.
दुर्घटना की जानकारी देते हुए (Road Accident In Chamba) उपायुक्त चम्बा डीसी राणा ने बताया कि एक बोलेरो गाड़ी, स्कूल के बच्चों को लेकर जा रही थी जो सराहन के पास अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी. जिसमें 9 बच्चे सवार थे. उन्हें चंबा मेडिकल कॉलेज लाया गया. उसमें एक बच्चे की मृत्यु हो गई और 1 बच्चे और ड्राइवर को टांडा रेफर किया गया है. साथ ही दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए मामले में मैजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिए गए हैं.
ये भी पढ़ें:CHAMBA: अनियंत्रित होकर खाई में लुढ़की कार, पांच लोग गंभीर रूप से घायल