चंबा: पठानकोट एनएच पर चेहली, हडोठा के पास एक ट्रक व ट्रैक्टर के बीच भिड़त होने से ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गया. इस हादसे में ट्रैक्टर चालक की मौके पर मौत हो गई.
मिली जानकारी के अनुसार ट्रक नंबर HP-12K-2739 जिसमें चालक रिंकू निवासी ब्लोली व परिचालक सरबजीत सिंह निवासी कोलवाद के रुप में हुई है. उपरोक्त ट्रक हडोठा के पास अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर से टकरा गया, जिससे खाई में गिर गया और चालक विजय कुमार की मौत हो गई.
सड़क हादसे में ट्रक चालक की मौत ये भी पढ़ें:सिल्वर स्क्रीन पर दिखेगी कैप्टन विक्रम बत्रा के शौर्य की कहानी, सिद्धार्थ मल्होत्रा पालमपुर में कर रहे शूटिंग
घटना के बाद ट्रैक्टर चालक को स्थानीय लोगों द्वारा मेडिकल कॉलेज चंबा ले जाया गया, जहां उसको मृत घोषित कर दिया. हादसे की जांच के दौरान पाया गया कि हादसा ट्रक चालक की लापरवाही की वजह से हुआ है. पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ भारतीय दण्ड संहिता की धारा 279, 337, 304 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.