हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

चंबा में बड़ा हादसा, पैराफिट से टकराकर हवा में लटकी बस - पैराफिट से टकराई बस

चंबा के तेलका के पास काली मोड़ पर पैराफिट से टकराकर बस हवा में लटक गई. बस को हवा में लटकता देख आस-पास के लोग मदद के लिए वहां पहुंच गए. इसके साथ किहार थाना की टीम भी मौके पर पहुंची.

चंबा में बड़ा हादसा
चंबा में बड़ा हादसा

By

Published : Aug 13, 2021, 10:12 PM IST

Updated : Aug 16, 2021, 3:30 PM IST

चंबा: जिला चंबा के तेलका के पास काली मोड़ पर पैराफिट से टकराकर बस हवा में लटक गई. गनीमत यह रही कि बस खाई में गिरने से बच गई. अन्यथा जान माल का भारी नुकसान हो सकता था. हादसे के समय बस में एक दर्जन सवारियां बैठी थी. वहीं, बस की टक्कर से धराशाही होकर खाई में गिरे पैराफिट की चपेट में आने से एक मवेशी की मौत हो गई. हालांकि कोई भी ग्रामीण पैराफिट की चपेट में नहीं आया. बस जैसे ही पैराफिट से टकराई सवारियों में अफरा तफरी मच गई. लोग जोर-जोर से चिल्लाने लगे, लेकिन चालक की सूझबूझ से बस खाई में गिरने से बच गई.

हादसे के बाद बस के अंदर बैठे लोगों ने बाहर निकलकर राहत की सांस ली. बस को हवा में लटकता देख आस-पास के लोग मदद के लिए वहां पहुंच गए. इसके साथ किहार थाना की टीम भी मौके पर पहुंची. हादसा किस कारण से हुआ, इसको लेकर पुलिस जांच कर रही है. पुलिस की जांच में ही इस बात का पता लग पाएगा कि आखिरकार बस पैराफिट से कैसे टकरा गई.

कुछ लोगों का कहना है कि अचानक एक बाइक बस के सामने आ गई, जिसे बचाने के लिए चालक ने बस को पैराफिट से टकरा दिया. हालांकि इस बात का पता पुलिस की जांच पूरी होने के बाद ही लग पाएगा. पुलिस अधीक्षक अरुल कुमार ने बताया कि तेलका के पास पैराफिट से टकराकर बस हवा में लटकने का मामला सामने आया है. पुलिस इसको लकर जांच पड़ताल कर रही है.

ये भी पढ़ें: जय हिंद! 12,270 फीट पर छात्रों ने एकजुट होकर गाया राष्ट्रगान, आप भी सुनें

Last Updated : Aug 16, 2021, 3:30 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details