चंबा: जिला चंबा के तेलका के पास काली मोड़ पर पैराफिट से टकराकर बस हवा में लटक गई. गनीमत यह रही कि बस खाई में गिरने से बच गई. अन्यथा जान माल का भारी नुकसान हो सकता था. हादसे के समय बस में एक दर्जन सवारियां बैठी थी. वहीं, बस की टक्कर से धराशाही होकर खाई में गिरे पैराफिट की चपेट में आने से एक मवेशी की मौत हो गई. हालांकि कोई भी ग्रामीण पैराफिट की चपेट में नहीं आया. बस जैसे ही पैराफिट से टकराई सवारियों में अफरा तफरी मच गई. लोग जोर-जोर से चिल्लाने लगे, लेकिन चालक की सूझबूझ से बस खाई में गिरने से बच गई.
हादसे के बाद बस के अंदर बैठे लोगों ने बाहर निकलकर राहत की सांस ली. बस को हवा में लटकता देख आस-पास के लोग मदद के लिए वहां पहुंच गए. इसके साथ किहार थाना की टीम भी मौके पर पहुंची. हादसा किस कारण से हुआ, इसको लेकर पुलिस जांच कर रही है. पुलिस की जांच में ही इस बात का पता लग पाएगा कि आखिरकार बस पैराफिट से कैसे टकरा गई.