चंबा: जिला चंबा में दर्दनाक (road accident in chamba) हादसा पेश आया है. भलेई संपर्क मार्ग पर कार के दुर्घटनाग्रस्त होने से 3 लोगों की मौत हो गई है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. हादसे में एक शख्स बुरी तरह से घायल हो गया है, जिसे इलाज के लिए चंबा मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है.
जानकारी के अनुसार रविवार सुबह करीब 11:00 बजे चम्बा जिले के डलहौजी विधानसभा क्षेत्र के भलेई में सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई और एक व्यक्ति घायल है. बताया जा रहा है कि यह हादसा भलेई मंदिर के पास हुआ और कार में सवार यह लोग भलेई मंदिर से नीचे की तरफ जा रहे थे. जहां यह कार अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे जा गिरी.
हादसे में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हुआ है (Road Accident in Himachal) जिसे पुलिस ने स्थानीय लोगों के साथ मिलकर चम्बा मेडिकल कॉलेज इलाज के लिए भेज दिया है. जैसे ही पुलिस को हादसे की सूचना मिली उन्होंने तुरंत मौके पर पहुंच कर शवों को कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मौके पर पहुंचे प्रशासनिक अधिकारी नायब तहसीलदार ने बताया कि यहां भलेई मंदिर के पास एक बहुत ही दुखद घटना हुई है.
चंबा में सड़क हादसा- 3 लोगों की मौत उन्होंने बताया कि एक कार जो अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे जा गिरी जिसमें 4 लोग सवार थे. जिनमें तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है और एक घायल व्यक्ति को इलाज के लिए पंडित जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज चम्बा इलाज के लिए भेज दिया गया है. उन्होंने बताया कि अभी हादसे के कारणों का पता नहीं चला है लेकिन प्रशासन द्वारा मृतकों के परिजनों को 10-10 हजार रुपये की फौरी राहत दे दी गई है. उन्होंने बताया कि यह सभी लोग जम्मू-कश्मीर के रहने वाले हैं और ये यहां पर ठेकेदार के साथ लेबर का काम करते थे.
ये भी पढ़ें : Corona Alert in Una: महज 10 दिनों में 1000 के पार हुई ऊना में कोरोना एक्टिव केस की संख्या