हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

Road Accident In Chamba: चंबा में दर्दनाक हादसे में तीन महिलाओं की मौत, CM जयराम ने जताया दुख - चंबी में दो महिलाओं की मौत

हिमाचल प्रदेश के जिला चंबा में दर्दनाक हादसा सामने आया है. सड़क हादसे में जिला चंबा के भटियात विधानसभा क्षेत्र में दो महिलाओं की मौत हो गई है जबकि 25 लोग घायल हुए हैं. वहीं, मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने चंबा जिले के चुवाड़ी क्षेत्र में हुई सड़क दुर्घटना में लोगों की मृत्यु पर गहरा दुःख व्यक्त किया है.

Road Accident In Chamba
चंबा में दर्दनाक हादसा

By

Published : Dec 7, 2021, 12:55 PM IST

Updated : Dec 7, 2021, 9:07 PM IST

चंबा: हिमाचल प्रदेश के जिला चंबा में दर्दनाक हादसा (road accident in chamba) सामने आया है. भटियात विधानसभा क्षेत्र में अनियंत्रित होकर पिकअप खाई (pickup fell into a ditch) जा गिरी. हादसे में पिकअप सवार दो महिलाओं (two women died in chamba) की मौत हो गई है जबकि 25 लोग घायल हुए हैं. सभी लोग पिकअप में सवार होकर शोक सभा में शामिल होने जा रहे थे. राहत और बचाव कार्य जारी है.

वहीं, मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने चंबा जिले के चुवाड़ी क्षेत्र में हुई सड़क दुर्घटना में लोगों की मृत्यु पर गहरा दुःख व्यक्त किया है. इस दुर्घटना में दो लोगों की मृत्यु हुई है और 25 व्यक्ति घायल हुए हैं.

सीएम जयराम ने जिला प्रशासन को पीड़ित परिवारों को त्वरित राहत प्रदान करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पीड़ित परिवारों को सरकार द्वारा हरसंभव सहायता प्रदान की जाएगी. उन्होंने ईश्वर से दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए प्रार्थना की और शोक संतप्त परिजनों के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त की है.

ये भी पढ़ें:पीएम मोदी के दूसरे घर को रेल विस्तार का इंतजार, हिमाचल में रेलवे नेटवर्क की कमी से रुकी विकास की रफ्तार

ये भी पढ़ें:Himachal Weather Update: 8 दिसंबर को बारिश-बर्फबारी की संभावाना, इन इलाकों में रहेगा मौसम साफ

Last Updated : Dec 7, 2021, 9:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details