हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

चंबा में सड़क हादसा: गहरी खाई में गिरी ऑल्टो कार, 2 युवकों की मौत - chamba news hindi

चंबा भरमौर पठानकोट राष्ट्रीय राजमार्ग पर लैच के पास (Road accident in Chamba) अचानक एक ऑल्टो कार गहरी खाई में जा गिरी. कार में दो युवक सवार थे. जिसमें से एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई और दूसरे युवक ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया.

Road accident in Chamba
चंबा में सड़क हादसा

By

Published : May 3, 2022, 10:18 PM IST

चंबा: हिमाचल के चंबा जिले में सड़क हादसे रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं. ताजा मामले में चंबा भरमौर पठानकोट राष्ट्रीय राजमार्ग पर लैच के पास अचानक एक ऑल्टो कार गहरी खाई में जा गिरी. जिसमें (Road accident in Chamba) सवार एक युवक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया है, जबकि घायल युवक को गंभीर अवस्था में मेडिकल कॉलेज चंबा लाया गया लेकिन उसकी भी इलाज के दौरान मौत हो गई.

पुलिस इस हादसे की गहनता के साथ जांच कर रही है. बता दें कि दोनों युवक एक ही गांव के रहने वाले हैं. उधर डीएसपी चंबा अभिमन्यु वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि एक ऑल्टो कार (Alto car fell into ditch in Chamba) गहरी खाई में गिरी है. जिसके चलते मौके पर एक युवक ने दम तोड़ा है जबकि अन्य घायल युवक को पंडित जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज चंबा में भर्ती करवाया गया था लेकिन इलाज के दौरान उक्त युवक ने भी दम तोड़ दिया. इस हादसे में कार सवार दोनों युवकों की मौत हो गई है.

उन्होंने बताया है कि इस मामले की गहनता के साथ छानबीन की जा रही है कि आखिर हादसा कैसे हुआ. गौरतलब है कि चंबा में पिछले एक डेढ़ सप्ताह से लगातार सड़क हादसे हो रहे हैं. इसमें (Road accident in Chamba) कई लोगों की मौत भी हुई है और कई लोग गंभीर रूप से घायल भी हुए हैं. लेकिन अभी तक जांच रिपोर्ट सामने नहीं आ पाई है. जब भी हादसा होता है तो यही कहा जाता है कि जांच होगी हादसा कैसे हुआ, लेकिन जांच सिर्फ जांच तक ही सीमित रह जाती है.

ये भी पढ़ें:सुंदरनगर: खाई में लुढ़की बोलेरो कैंपर, एक व्यक्ति की मौत, दूसरा घायल

ABOUT THE AUTHOR

...view details