चंबा: जिला चंबा के सभी विधानसभ क्षेत्रों में फोटोयुक्त मतदाता सूचियों का पुनरीक्षण कार्य को आरंभ किया गया है. उपायुक्त डीसी राणा ने बताया कि 1 जनवरी 2021 की अहर्ता तिथि के आधार पर 15 दिसंबर तक पुनरीक्षण कार्य को चलाया जा रहा है.
फोटोयुक्त मतदाता सूचियों का पुनरीक्षण कार्य
फोटोयुक्त मतदाता सूचियों के प्रारूप को जिला के प्रत्येक मतदान केन्द्रों तथा संबंधित निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों, सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों के कार्यालयों में 16 नवम्बर को प्रकाशित किया गया था. प्रारूप में प्रकाशित फोटोयुक्त मतदाता सूचियां 15 दिसम्बर 2020 तक उपरोक्त समस्त स्थानों पर नियुक्त किए गए अभिहित-बूथ लेवल अधिकारियों के पास निःशुल्क निरीक्षण के लिए उपलब्ध हैं. इसके अतिरिक्त किसी भी तरह के दावे व आक्षेप भी दर्ज करवाए जा सकते हैं.