हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

चम्बा बंजली मार्ग की बदहाली से लोग परेशान, PWD से की ये मांग

चम्बा बंजली मार्ग की जर्जर हालत को लेकर स्थानीय लोगों ने लोक निर्माण विभाग के खिलाफ रोष जताया है और विभाग से जल्ज सड़क को दुरस्त करने की मांग की है. लोगों का कहना है कि जल्द सड़क पर तारकोल बिछाई जाए ताकि लोगों को आने-जाने में समस्याएं न हो.

condition of  Chamba Banjali road
condition of Chamba Banjali road

By

Published : Sep 13, 2020, 9:04 PM IST

चंबाः प्रदेश सरकार विकास की ओर से दावे किए जा रहे हैं लेकिन जमीनी स्तर पर हकीकत कुछ और है. जिला चंबा में कई मार्ग ऐसे हैं जो कई सालों से बदहाली के आंसू बहाने को मजबूर हैं. लोगों का कहना है कि न तो विभाग और ना ही प्रशासन इनकी ओर ध्यान दिया जा रहा है.

लोगों का कहना है कि चम्बा से बंजली मार्ग इतने बड़े-बड़े गड्ढे हो चुके हैं जिससे गाड़ी चलाने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. इस सड़क पर किसी मरीज को गाड़ी के माध्यम से ले जाना पड़े तो मरीजों को परेशानियां दोगुनी हो जाती हैं. खराब सड़क से केवल वाहनों की दुर्गति हो रही है. बल्कि दोपहिया चालकों को ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ता है.

वीडियो.

ग्रामीणों ने कहा कि कि चुनाव के समय तो नेता वोट लेने के लिए क्षेत्र का विकास करने संबंधी बड़ी-बड़ी बातें करते हैं, लेकिन सत्ता में आने के बाद यहां उनके द्वारा कितने विकास कार्य करवाए जाते हैं, उसका अंदाजा टूटी हुई बदहाल सड़कों को देखकर आसानी से कोई भी लगा सकता है.

ग्रामीणों ने कहा कि जनता सरकार बनाती है तो अपनी सुविधाओं के लिए, लेकिन सरकार का भी दायित्व बनता है कि आमजन की समस्याओं के प्रति ध्यान दे, बल्कि लोगों को उनसे निजात दिलाने का प्रयास भी करे. लोगों ने विभाग से मांग करते हुए कहा कि सड़क पर जल्द तारकोल बिछाई जाए ताकि लोगों को आने-जाने में समस्याएं न हो.

दूसरी ओर लोक निर्माण विभाग के एक्सईएन दीपक महाजन का कहना है कि सड़क को लेकर कागजी कार्रवाई के साथ ही टेंडर प्रक्रिया को पूरा किया जा रहा है. इसके बाद सड़क पर तारकोल बिछाए जाने का काम शुरू किया जाएगा. सड़क को जल्द ही दुरुस्त कर दिया जाएगा और लोगों को आने-जाने में असुविधा नहीं होगी.

ये भी पढ़ें-शादी की उम्र का मां बनने और शिशु सेहत से सीधा संबंध, हिमाचल के आंकड़े बेहतर

ये भी पढ़ें-दफ्तरों के चक्कर लगाकर चप्पल घिस गई, पर बुजुर्ग दंपति को नहीं मिला 'घर'

ABOUT THE AUTHOR

...view details