चंबाः प्रदेश सरकार विकास की ओर से दावे किए जा रहे हैं लेकिन जमीनी स्तर पर हकीकत कुछ और है. जिला चंबा में कई मार्ग ऐसे हैं जो कई सालों से बदहाली के आंसू बहाने को मजबूर हैं. लोगों का कहना है कि न तो विभाग और ना ही प्रशासन इनकी ओर ध्यान दिया जा रहा है.
लोगों का कहना है कि चम्बा से बंजली मार्ग इतने बड़े-बड़े गड्ढे हो चुके हैं जिससे गाड़ी चलाने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. इस सड़क पर किसी मरीज को गाड़ी के माध्यम से ले जाना पड़े तो मरीजों को परेशानियां दोगुनी हो जाती हैं. खराब सड़क से केवल वाहनों की दुर्गति हो रही है. बल्कि दोपहिया चालकों को ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ता है.
ग्रामीणों ने कहा कि कि चुनाव के समय तो नेता वोट लेने के लिए क्षेत्र का विकास करने संबंधी बड़ी-बड़ी बातें करते हैं, लेकिन सत्ता में आने के बाद यहां उनके द्वारा कितने विकास कार्य करवाए जाते हैं, उसका अंदाजा टूटी हुई बदहाल सड़कों को देखकर आसानी से कोई भी लगा सकता है.