हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

डलहौजी-चुराह सड़क की हालत खस्ता, लोगों ने की जल्द ठीक कराने की मांग - dalhousie road bad condition

चंबा के डलहौजी और चुराह विधानसभा क्षेत्र को जोड़ने वाली सड़क छाना मोड़ के पास लैंडस्लाइड के चलते टूट गई है. वाहनों की आवाजाही के लिए अस्थाई रास्ता बनाया गया था, लेकिन इन दिनों अस्थाई रास्ते की भी हालत खस्ता हो गई है. जिसे लेकर स्थानीय लोगों ने इसे ठीक कराने की मांग की है.

dalhous dalhousie Churah road ie Churah road
dalhous dalhousie Churah road ie Churah road

By

Published : Jun 22, 2020, 6:45 PM IST

चंबाःजिला चंबा के डलहौजी और चुराह विधानसभा क्षेत्र को जोड़ने वाली सड़क छाना मोड़ के पास लैंडस्लाइड के चलते टूट गई है. इसे लेकर वाहनों की आवाजाही के लिए अस्थाई रास्ता बनाया गया था, लेकिन इन दिनों अस्थाई रास्ते की भी हालत खस्ता हो गई है और वाहन चालक जोखिम उठाकर इस रास्ते से गुजरने के लिए मजबूर हैं.

वाहन चालकों का कहना है कि कई बार गाड़ी समान के साथ बीच रास्ते में ही फंस जाती है. वहीं, मानसून का सीजन भी शुरू होने को है. ऐसे में दिक्कतें और भी बढ़ सकती हैं. मानसून और सर्दी के मौसम सड़क पर स्किड होने की संभावना ज्यादा हो जाती है.

वीडियो.

वहीं, स्थानीय लोगों ने बताया कि दो साल से इस सड़क की हालत दयनीय बनी हुई है और अब तक इस रास्ते को ठीक नहीं किया गया है. सड़क खराब होने से इस रास्ते से गुजरने पर हादसा होने का खतरा अधिक रहता है. लोगों ने इस रास्ते को मानसून सीजन से पहले ठीक करने की मांग की है.

एक्सईएन डलहौजी सुधीर मित्तल का कहना है की भारी बारिश के चलते छाना मोड़ के पास करीब सौ मीटर से अधिक सड़क लैंडस्लाइड से टूट गई थी. इसके बाद मार्ग को ठीक करने के लिए क्रेट वर्क का कार्य जोरों से चल रहा है. जल्द ही सड़क दुरुस्त कर दिया जाएगा और तब तक लोग एहतियात बरतें और अपनी सुरक्षा का विशेष ध्यान रखें.

ये भी पढ़ें-ऊना पुलिस ने मवेशियों से भरे तीन ट्रक पकड़े, ठूंस-ठूंसकर भरी गई थी 47 भैंसे

ये भी पढ़ें-भोरंज कांग्रेस ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन, कथित स्वास्थ्य घोटाले की जांच HC के जज से करवाने की मांग

ABOUT THE AUTHOR

...view details