चंबा: हिमाचल पथ परिवहन निगम (एचआरटीसी) के चंबा डिपो में लाखों के घोटाले के आरोपी आरएम (रिजनल मैनेजर), सेक्शन ऑफिसर और कैशियर को निलंबित किया गया है. चंबा में आरएम का अतिरिक्त चार्ज दूसरे जिले के आरएम को सौंपा गया है.
गौर रहे कि चंबा डिपो में चालकों और परिचालकों के रात्रि भत्ते व ओवरटाइम में 30 लाख रुपये का घोटाला करने का आरोप अधिकारियों पर लगा है. घोटाले की शिकायत एचआरटीसी की कर्मचारी यूनियन ने मुख्यमंत्री हेल्पलाइन में की थी, जिसके बाद शिमला से जांच के लिए एक टीम गई थी.
वहीं, जब जांच टीम ने कार्यालय में रिकॉर्ड को खंगाला तो आरएम, सेक्शन ऑफिसर और कैशियर इस घोटाले में शामिल पाए गए. जांच टीम की रिपोर्ट के बाद ही ये कार्रवाई की गई है. हालांकि जांच के दौरान कैशियर लापता था, जिसका आज तक कोई सुराग नहीं लगा है. बहरहाल इन सभी अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया गया है और नए आरएम ने अपना कार्यभार संभाल लिया है.