हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

HRTC चंबा डिपो घोटाला: आरएम, एसओ समेत लापता कैशियर निलंबित - Chamba Depot news

चंबा डिपो में लाखों रुपये का घोटाला करने वाले आरएम (रिजनल मैनेजर), सेक्शन ऑफिसर और कैशियर को प्रशासन द्वारा निलंबित किया गया है. साथ ही अतिरिक्त चार्ज दूसरे जिले के आरएम को सौंप दिया गया है.

Rm and cashiers suspended of hrtc chamba depot
चंबा

By

Published : Aug 12, 2020, 8:01 PM IST

चंबा: हिमाचल पथ परिवहन निगम (एचआरटीसी) के चंबा डिपो में लाखों के घोटाले के आरोपी आरएम (रिजनल मैनेजर), सेक्शन ऑफिसर और कैशियर को निलंबित किया गया है. चंबा में आरएम का अतिरिक्त चार्ज दूसरे जिले के आरएम को सौंपा गया है.

गौर रहे कि चंबा डिपो में चालकों और परिचालकों के रात्रि भत्ते व ओवरटाइम में 30 लाख रुपये का घोटाला करने का आरोप अधिकारियों पर लगा है. घोटाले की शिकायत एचआरटीसी की कर्मचारी यूनियन ने मुख्यमंत्री हेल्पलाइन में की थी, जिसके बाद शिमला से जांच के लिए एक टीम गई थी.

वीडियो.

वहीं, जब जांच टीम ने कार्यालय में रिकॉर्ड को खंगाला तो आरएम, सेक्शन ऑफिसर और कैशियर इस घोटाले में शामिल पाए गए. जांच टीम की रिपोर्ट के बाद ही ये कार्रवाई की गई है. हालांकि जांच के दौरान कैशियर लापता था, जिसका आज तक कोई सुराग नहीं लगा है. बहरहाल इन सभी अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया गया है और नए आरएम ने अपना कार्यभार संभाल लिया है.

आरएम राज कुमार ने बताया कि हाल ही में हुए घोटाले की वजह से तीन अधिकारियों को निलंबित किया गया है, जिससे उन्हें ये अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है. उन्होंने कहा कि अतिरिक्त खर्चे रोक लगाई जाएगी, ताकि आने वाले समय में चंबा डिपो को ज्यादा मुनाफा हो सके.

ये भी पढ़ें:प्रदेश के नदी-नाले उफान पर, लोगों ने की ब्यास नदी किनारे पुलिस पेट्रोलिंग की मांग

ये भी पढ़ें:सोलन में कोरोना के एक साथ 50 नए मामले, जिले में एक्टिव केस हुए 415

ABOUT THE AUTHOR

...view details