हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

चंबा के सलूणी में रैंडम सैंपलिंग जारी, स्वास्थ्य विभाग ने लिए 200 से अधिक सैंपल

खंड चिकित्सा अधिकारी मनोज ठाकुर का कहना है कि 200 से अधिक सैंपल खंड में लिए जा चुके है. उन्होंने कहा कि सलूणी में कुल 7 मामले कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे, जिसमें से दो लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. उन्होंने कहा कि रैंडम सैंपलिंग लगातार जारी है.

Random sampling continues in Chamba Salooni
चंबा के सलूणी में रैंडम सैंपलिंग लगातार जारी, स्वास्थ्य विभाग ने लिए 200 से अधिक सैंपल

By

Published : May 19, 2020, 11:22 PM IST

Updated : May 20, 2020, 4:44 PM IST

चंबाःप्रदेश में लगातार कोरोना महामारी के मामले बढ़ते जा रहे हैं. मामलों की संख्या बढ़कर 90 हो गई हैं. जिसमें जिला सलूणी के भी 7 मामले हैं, लेकिन इन 7 मामलों में से दो लोगों की कोरोना संक्रमण की रिपोर्ट नेगेटिव पाई गई है. हालांकि बाकियों का उपचार चल रहा है.

अब 2 साल की बच्ची की मां भी कोरोना संक्रमित पाई गई है, जिसका इलाज आयुर्वेदिक अस्पताल बालू जिला चंबा में चल रहा है. हालांकि मां इसी अस्पताल में अपनी 2 साल की बच्ची के साथ ही संक्रमित हुई थी.

वहीं, स्वास्थ्य विभाग की ओर से लगातार रैंडम सैंपलिंग की जा रही है और जो लोग बाहरी राज्यों व जिलों से आए हैं, उनकी सैंपलिंग पहले की जा रही है. वहीं सैंपलिंग का कार्य खंड चिकित्सा अधिकारी मनोज ठाकुर की अगुवाई में निरंतर जारी है.

वीडियो.
वहीं,दूरदराज के इलाकों से लोगों के रैंडम सैंपल लिए जा रहे हैं, बताया जा रहा है कि जितने भी लोग बाहर से आ रहे हैं, सबसे अधिक सैंपल उन्हीं के लिए जा रहे हैं . बाहरी राज्यों से लौट रहे लोगों को इंस्टीट्यूशनल क्वारंटाइन सेंटर में रखा गया है, ताकि उनकी जांच लगातार की जा सके.वहीं, खंड चिकित्सा अधिकारी मनोज ठाकुर का कहना है कि 200 से अधिक सैंपल खंड में लिए जा चुके हैं. उन्होंने कहा कि सलूणी में कुल 7 मामले कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे, जिसमें से दो लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. उन्होंने कहा कि रैंडम सैंपलिंग लगातार जारी है. प्रयास किया जा रहा है कि ज्यादा से ज्यादा सैंपल लोगों लिए जा सकें.
Last Updated : May 20, 2020, 4:44 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details