चंबा: प्रदेश के ऊपरी क्षेत्रों में शनिवार को हुई बारिश ने जहां लोगों को भीषण गर्मी से राहत दी. वहीं, तेज बारिश और ओलावृष्टि ने किसानों और बागवानों की फसल को भारी नुकसान हुआ. चंबा के पहाड़ी इलाकों में देर रात जमकर हुई तेज बारिश और ओलावृष्टि से फसल बर्बाद हो गई.
जिला के पहाड़ी इलाकों में इस बार बंपर फसल हुई थी, लेकिन ओलावृष्टि से फसल बर्बाद हो गई. इसके अलावा ओलावृष्टि और तेज हवाएं चलने की वजह से सेब के बगीचों में सेब के पेड़ों से सेब टूटकर नीचे गिर गए, जिससे बागवानों को काफी नुकसान हुआ है.