चंबाः कोरोना का बहाना बनाकर विकासात्मक कार्यों को लटकाने वाले ठेकेदारों पर लोक निर्माण विभाग ने कार्रवाई करना शुरू कर दिया है. सिल्लाघ्राट से सनोथा के लिए बनाई जा रही सड़क के निर्माण कार्य में ठेकेदार कोरोना कर्फ्यू का बहाना बनाकर लेटलतीफी कर रहा था. इसको लेकर लोनिवि ने ठेकेदार को 23 लाख रुपये जुर्माना लगाया है. इसके साथ ही ठेकेदार को सात दिन के भीतर निर्माण कार्य शुरू करने के सख्त आदेश भी दिए हैं.
ठेकेदार को सख्त आदेश
सात दिन में अगर ठेकेदार निर्माण कार्य शुरू नहीं करवाता है तो टेंडर रद्द कर दिया जाएगा. साथ ही ठेकेदार को 48 लाख रुपये की अतिरिक्त पेनल्टी भी लगाई जाएगी. पेनल्टी से बचने के लिए ठेकेदार को सात दिन के भीतर सड़क का निर्माण कार्य शुरू करवाना होगा.
कर्फ्यू में भी काम जारी रखने दिए थे आदेश
वहीं, लोनिवि की इस कार्रवाई के बाद अन्य ठेकेदारों में भी हड़कंप मच गया है. क्योंकि, कई ठेकेदार कोरोना कर्फ्यू का बहाना बनाकर निर्माण काम करने में देरी कर रहे थे. हालांकि, लोनिवि की ओर से सभी ठेकेदारों को पहले ही कोरोना कर्फ्यू में निर्माण कार्य सुचारु रखने के आदेश दिए गए थे.