हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

PWD ने ठेकेदार पर 23 लाख का लगाया जुर्माना, काम में लापरवाही बरतने का आरोप

चंबा में लोनिवि ने ठेकेदार को 23 लाख रुपये जुर्माना लगाया है. इसके साथ ही ठेकेदार को सात दिन के भीतर निर्माण कार्य शुरू करने के सख्त आदेश भी दिए हैं.

फोटो.
फोटो.

By

Published : May 21, 2021, 2:24 PM IST

चंबाः कोरोना का बहाना बनाकर विकासात्मक कार्यों को लटकाने वाले ठेकेदारों पर लोक निर्माण विभाग ने कार्रवाई करना शुरू कर दिया है. सिल्लाघ्राट से सनोथा के लिए बनाई जा रही सड़क के निर्माण कार्य में ठेकेदार कोरोना कर्फ्यू का बहाना बनाकर लेटलतीफी कर रहा था. इसको लेकर लोनिवि ने ठेकेदार को 23 लाख रुपये जुर्माना लगाया है. इसके साथ ही ठेकेदार को सात दिन के भीतर निर्माण कार्य शुरू करने के सख्त आदेश भी दिए हैं.

ठेकेदार को सख्त आदेश

सात दिन में अगर ठेकेदार निर्माण कार्य शुरू नहीं करवाता है तो टेंडर रद्द कर दिया जाएगा. साथ ही ठेकेदार को 48 लाख रुपये की अतिरिक्त पेनल्टी भी लगाई जाएगी. पेनल्टी से बचने के लिए ठेकेदार को सात दिन के भीतर सड़क का निर्माण कार्य शुरू करवाना होगा.

वीडियो

कर्फ्यू में भी काम जारी रखने दिए थे आदेश

वहीं, लोनिवि की इस कार्रवाई के बाद अन्य ठेकेदारों में भी हड़कंप मच गया है. क्योंकि, कई ठेकेदार कोरोना कर्फ्यू का बहाना बनाकर निर्माण काम करने में देरी कर रहे थे. हालांकि, लोनिवि की ओर से सभी ठेकेदारों को पहले ही कोरोना कर्फ्यू में निर्माण कार्य सुचारु रखने के आदेश दिए गए थे.

पहले भी ठेकेदारों को करोड़ का लग चुका है जुर्माना

इससे पहले भी विभाग ने एक ठेकेदार को एक करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया था. जुर्माना लगाने के बाद ठेकेदार ने तीन सड़कों का निर्माण कार्य भी शुरू करवा दिया है. इसमें साच-फतेहपुर, घरग्रां और भानिया-बैली सड़कों के नाम शामिल हैं.

काम न करने पर लगाया 23 लाख का जुर्माना

लोनिवि के अधिशासी अभियंता जीत सिंह ठाकुर ने बताया कि कोरोना कर्फ्यू का बहाना बनाकर एक ठेकेदार सड़क का कार्य नहीं करवा रहा था. इसको लेकर ठेकेदार को 23 लाख जुर्माना लगाया गया है. ठेकेदार को सात दिन के भीतर काम शुरू करने के आदेश दे दिए गए हैं. इसके बाद आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

ये भी पढ़ें:नगर निगम चुनाव में जनता ने बीजेपी को नकारा, 2022 में कांग्रेस बनाएगी सरकार: राठौर

ABOUT THE AUTHOR

...view details