हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

साच पास मार्ग को बहाल करने में जुटी PWD की मशीनरी, जल्द खुलेगा रास्ता

बर्फबारी और बारिश के कारण कई दिनों से बंद पड़े साच पास मार्ग को बहाल करने में लोक निर्माण विभाग ने शुरु कर दिया है. पीडब्ल्यूडी ने पांगी से साच पास की ओर 15 किलो मीटर तक मार्ग से बर्फ हटाई जा चुकी है.

PWD engaged in restoring the sach pass route
साच पास मार्ग को बहाल करने करने में जुटी PWD की मशीनरी

By

Published : Mar 9, 2020, 12:01 PM IST

चंबा: जिला के सबसे दूर-दराज इलाका पांगी घाटी को जोड़ने वाले साच पास मार्ग को खोलने का प्रयास लोक निर्माण विभाग ने शुरू कर दिया है. बैरागढ़ से आगे साच पास की ओर यह कार्य प्रगति पर है. इसके अलावा पांगी घाटी से साच पास की ओर भी मशीनों के जरिए बर्फ को हटाने का कार्य युद्ध स्तर पर शुरू किया जा चुका है.

बता दें कि पांगी घाटी को जोड़ने वाला एकमात्र साच पास मार्ग भारी बर्फबारी के चलते हर साल 6 महीने के लिए शेष दुनिया से कट जाता है. घाटी के लोगों को वाया जम्मू कश्मीर होकर चंबा पहुंचना पड़ता है. चंबा को पांगी घाटी के साथ जोड़ने वाला साच पास मार्ग भारी बारिश से बंद है, जिसे खोलने के लिए विभाग ने अपनी मशीनें लगा दी हैं. बैरागढ़ से आसपास की ओर करीब ढाई किलोमीटर मार्ग खोल दिया गया है जबकि पांगी से साच पास की ओर 15 किलो मीटर तक मार्ग से बर्फ हटाई जा चुकी है.

वीडियो.

एक्सईएन चंबा जीत सिंह ठाकुर का कहना है कि सच पास दर्रे से बर्फ को हटाने का काम शुरू हो चुका है. हमने दोनों तरफ से अपनी मशीनें लगा दी है, जिससे मार्ग से बर्फ को हटाने का काम शुरू कर दिया गया है. जल्द ही चंबा को पांगी घाटी को जोड़ने वाले मार्ग से बर्फ हटाकर बहाल कर दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें:2 महीने बाद भी नहीं सुधरी राजेरा-झुलाड़ा मार्ग की दशा, लोग बोले: चंदा इकट्ठा कर मदद को तैयार

ABOUT THE AUTHOR

...view details