चंबा: अंतरराष्ट्रीय मिंजर मेला की आठवीं व अंतिम सांस्कृतिक संध्या में मशहूर गायक गुरदास मान के नाम रही. मिंजर मेले की अंतिम सांस्कृतिक संध्या में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए.
अंतिम सांस्कृतिक संध्या में गुरदास मान ने बांधा समां, लोगों को नाचने पर किया मजबूर - himachal pradesh
अंतरराष्ट्रीय मिंजर मेले की अंतिम सांस्कृतिक संध्या पर मशहूर गायक गुरदास मान सहित स्थानीय कलाकारों ने लोगों का मनोरंजन किया. अंतिम सांस्कृतिक संध्या पर भारी तादाद में लोग पहुंचे और कार्यक्रम का लुत्फ उठाया.
अंतरराष्ट्रीय मिंजर मेला
इससे पहले स्थानीय कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति से श्रोताओं का मनोरंजन किया. कार्यक्रम में गुरदास मान ने पंजाबी और सूफियाना गीत प्रस्तुत कर समां बांध दिया. लोगों ने गुरदास मान के पंजाबी गीतों पर जमकर डांस किया.
उपायुक्त चंबा विवेक भाटिया ने मुख्यमंत्री को शॉल, टोपी और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया.