चंबा: लोक निर्माण विभाग सलूणी ने एक बार फिर सड़क के किनारे अवैध कब्जा धारकों पर पीला पंजा चलाया है. विभाग की करवाई के प्रति लोगों ने हंगामा मचाया. लोक निर्माण विभाग की अवैध कब्जे को हटाने में जुटे कनिष्ठ अभियंता व कर्मचारियों को लोगों ने घेरा जिसके बाद सहायक अभियंता ने मौके पर पहुंचकर लोगों को समझा कर मामला शांत किया.
मिली जानकारी के अनुसार लोक निर्माण मंडल सलूणी के अधीन लंगेरा-सलूणी गोली सड़क पर कैंथली के पास एक पंचायत के उपप्रधान व एक अन्य व्यक्ति ने सड़क के किनारे भूमि पर अवैध कब्जा कर लेंटर का निर्माण किया था. लोक निर्माण विभाग के कनिष्ठ अभियंता व उपमंडल कार्यालय की ओर से सहायक अभियंता ने उन्हें कई बार नोटिस दिए लेकिन अवैध कब्जा धारकों ने अवैध कब्जा हटाना तो दूर की बात विभाग के नोटिस का जवाब भी नहीं दिया.
लोक निर्माण विभाग ने सोमवार को सड़क के किनारे अवैध कब्जा धारकों के कब्जों को जेसीबी से उखाड़ फेंका. अवैध कब्जे को हटाने में जुटे कनिष्ठ अभियंता व कर्मचारियों को लोगों ने घेरा जिसके बाद उपमंडल कार्यालय में कार्य कर रहे सहायक अभियंता शैलेश राणा ने मौके पर पहुंचकर मामले को शांत करवाया