चंबा:जिला चंबा के चुराह विधान सभा क्षेत्र में दो दिन पहले हुई भारी बारिश और बर्फबारी से लोकनिर्माण विभाग को पाने दो करोड़ का नुकसान हुआ है. बता दें कि लोक निर्माण विभाग की करीब 24 सड़कें इस भारी बारिश और बर्फबारी से बाधित हुई हैं. जिन्हें खोलने का प्रयास लोक निर्माण विभाग तीसा जोरों शोरों से कर रहा है, ताकि ग्रामीण इलाकों में रहने वाले लोगों को जल्द सड़क सुविधा से जोड़ा जाए.
इसकी वजह है कि कई जगह काफी बर्फबारी होने से सड़कें अवरुद्ध होने से लोगों को आने जाने में परेशानी हो रही है. यही कारण है की लोक निर्माण विभाग तीसा (Public Works Department Teesa) के अधिशाषी अभियंता जोगिन्दर शर्मा सड़कों की बहाली को लेकर खुद काफी मशक्कत कर रहे हैं.
बता दें की पहाड़ी क्षेत्रों में हो रही बर्फबारी से जहां एक तरह ग्रामीण इलाकों में लोगों को ठंड से दो चार होना पड़ रहा है तो वहीं, दूसरी तरफ बर्फबारी से लोगों को परेशान होना पड़ा रहा है. ऐसे में सड़कों को बहाल करने का कार्य युद्ध स्तर पर लोक निर्माण विभाग तीसा द्वारा शुरू किया गया है. वहीं, आज शाम तक सभी मार्ग बहाल करने का प्रयास किया जाएगा.
दूसरी ओर तीसा मंडल के अधिशाषी अभियंता जोगिंदर शर्मा का कहना है की भारी बर्फबारी और बारिश से लोकनिर्माण विभाग को पाने दो करोड़ का नुकसान हुआ है. साथ ही 24 मार्ग बंद हुए थे. जिन्हें खोलने का प्रयास युद्धस्तर पर शुरू किया गया है. इनमें अधिकतर मार्गों को खोला गया है. अभी भी पांच मार्ग बंद हैं जिन्हें जल्द खोलने (closed roads in Chamba) का प्रयास जारी है, ताकि लोगों को बेहतर सुविधाएं दे सकें. हमारा प्रयास है कि बारिश और बर्फबारी के मौसम में लोगों को दिक्कतें न हो. इसका लोक निर्माण विभाग विशेष ख्याल रख रहा है.
ये भी पढ़ें- विक्रमादित्य के बयान पर बवाल! आश्रय शर्मा बोले: अति उत्साही कांग्रेस नेता तथ्यहीन बयानबाजी से करें परहेज