हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

चंबा जिला के नकरोड बाजार में सार्वजनिक शौचालय कई सालों से बंद, लोग परेशान - चंबा न्यूज

चंबा जिला की नकरोड पंचायत की ओर से बनाए गए शौचालय पिछले काफी सालों से बंद पड़े हुए हुए है. जिसके चलते नकरोड बाजार में आने वाले लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है.

Public toilets closed for many years in Nakrod market of Chamba
सार्वजनिक शौचालय बंद

By

Published : Sep 23, 2020, 7:35 PM IST

चंबाः स्वच्छ भारत मिशन के लिए कई तरह के कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं, लेकिन यह कार्यक्रम जमीनी स्तर पर सही तरीके से नहीं उतारे जा रहे हैं. चंबा जिला की नकरोड पंचायत की ओर से बनाए गए शौचालय पिछले काफी सालों से बंद पड़े हुए हुए है. जिसके चलते नकरोड बाजार में आने वाले लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है.

इस बाजार में काफी दुकानें हैं, जिसके चलते व्यापारियों को भी खुले में शौच करने के लिए मजबूर होना पड़ता है. वहीं, बाजार में महिलाओं को भी इस तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. इसके अलावा कई बार स्थानीय लोगों ने पंचायत से मांग की है कि ये सार्वजनिक शौचालय को खोल दी जाए, लेकिन कई सालों से बंद पड़े शौचालय को नहीं खोला गया है. उन्होंने कहा कि शौचालय बंद होने के कारण लोग खुले में ही शौच करने को ही मजबूर हैं.

वीडियो रिपोर्ट

लोगों का कहना है कि नकरोड बाजार काफी बड़ा है, जहां हर रोज सैकड़ों की संख्या में लोग सामान खरीदने के लिए आते हैं. साथ ही बसों के माध्यम से आवाजाही करते हैं, लेकिन यहां बनाए गए सार्वजनिक शौचालय कई सालों से बंद पड़े हुए हैं. उन्होंने कहा कि इस शौचालय को खोल दिया जाए, ताकि लोगों को इसका लाभ मिल सके. बता दें कि नकरोड बाजार में काफी सालों से सार्वजनिक शौचालय बंद पड़े हुए हैं. जिसके चलते लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

ये भी पढ़ेंःमंडी में 9वीं की छात्रा निकली गर्भवती, ममेरे भाई पर यौन शोषण का आरोप

ABOUT THE AUTHOR

...view details