हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

CHAMBA: निजी वाहन से ढोई सवारी तो होगी सख्त कार्रवाई: RTO - himachal pradesh news

चंबा के क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी ओंकार सिंह ने निजी वाहन चालकों को चेतावनी देते हुए कहा है कि वह लोग अपनी गाड़ियों में सवारियों को ढोना बंद कर दें नहीं तो क्षेत्रीय परिवहन विभाग सख्त कार्रवाई करेगा और भारी-भरकम चालान भी करेगा. उन्होंने बताया है कि निजी वहां चालाक सरकार के टैक्स को चूना लगाने का काम कर रहे हैं जिसे किसी भी सूरत में नहीं बख्शा जाएगा, क्योंकि टैक्सियों से सरकार को टैक्स आता है, लेकिन निजी वाहन चालक तो वहां भी सरकार को चूना लगाने के लिए जुटे हैं.

Press conference of Regional Transport Officer Omkar Singh in Chamba
फोटो.

By

Published : Nov 4, 2021, 11:11 AM IST

चंबा: क्षेत्रीय परिवहन विभाग के क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी ओंकार सिंह ने निजी वाहन चालकों को चेतावनी देते हुए कहा है कि वह लोग अपनी गाड़ियों में सवारियों को ढोना बंद कर दें नहीं तो क्षेत्रीय परिवहन विभाग सख्त कार्रवाई करेगा और भारी-भरकम चालान भी करेगा. उन्होंने कहा है कि जिस तरह से निजी वाहन चालक अपनी गाड़ियों में सवारी को ढो रहे हैं उससे टैक्सी चालकों को भी परेशानी हो रही है और सरकार के टैक्स की भी चोरी की जा रही है जो कतई बर्दाश्त नहीं होगा.

उन्होंने कहा है कि जब भी आप कहीं आए जाएं तो टैक्सी का सहारा लें, क्योंकि उससे सरकार को टैक्स प्राप्त होता है, लेकिन अधिकतर निजी वाहन चालक अपनी गाड़ियों में सवारी को बिठाकर सरकार के टैक्स को चूना लगाने में जुटे हुए हैं. जिन्हें किसी भी सूरत में नहीं बख्शा जाएगा.

क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी ओंकार सिंह ने कहा है कि समय-समय पर ऐसे वाहन चालकों के चालान किए जाते हैं, लेकिन उसके बावजूद भी अगर वह नहीं मान रहे हैं तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. हालांकि उन्होंने बताया है कि अभी शादियों का सीजन है तो शादी में भी लोग टैक्सियों का सहारा लें, ताकि अगर कोई अनहोनी होती है तो उसका लाभ सवारी के परिवार को मिल सके. अगर कहीं निजी वाहन गिरता है तो न तो उनकी सवारी को लेकर इंश्योरेंस होती है और न ही अन्य तरीके से लाभ मिल सकता है. ऐसे में लोग निजी वाहनों की सवारी न करें और अपनी जिंदगी की अहमियत को समझें.

उन्होंने कहा है कि अगर निजी वाहन चालक नहीं मानेंगे तो उनके वाहनों को भी इंपाउंड किया जाएगा, क्योंकि कई बार शिकायतें आने के बाद भी विभाग ने कई लोगों के खिलाफ कार्रवाई भी की है. ऐसे में उन लोगों को कड़ी चेतावनी है कि वह इस तरह के कार्य न करें जिसके चलते उन्हें भारी भरकम जुर्माना और अन्य कानूनी कार्रवाई में उलझना पड़े.

वहीं, दूसरी ओर क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी ओंकार सिंह का कहना है कि अक्सर निजी वाहन चालक अपनी गाड़ियों में सवारियों को ढोते हैं और अगर कोई गाड़ी दुर्घटना का शिकार हो जाए तो उसका खामियाजा लोगों को भुगतना पड़ता है और निजी वाहन चालकों के पास सवारी का इंश्योरेंस नहीं होता है. ऐसे में जब भी आप सवारी करे तो टैक्सी का सहारा लें, ताकि आप सुरक्षित हो सकें.

उन्होंने बताया है कि निजी वहां चालाक सरकार के टैक्स को चूना लगाने का काम कर रहे हैं जिसे किसी भी सूरत में नहीं बख्शा जाएगा, क्योंकि टैक्सियों से सरकार को टैक्स आता है, लेकिन निजी वाहन चालक तो वहां भी सरकार को चूना लगाने के लिए जुटे हैं. जिन्हें क्षेत्रीय विभाग नहीं बक्शेगा और भारी भरकम चालान करेंगे और गाड़ी को इंपाउंड भी किया जा सकता है.

ये भी पढे़ं-दीपावली के पावन पर्व पर राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों की दी शुभकामनाएं

ABOUT THE AUTHOR

...view details