चंबा: सांसद किशन कपूर ने चंबा जिला मुख्यालय पर पत्रकार वार्ता के दौरान मीडिया से रूबरू होते हुए कहा कि पर्यटन नगरी डलहौजी को पर्यटन की दृष्टि से विकसित करने के लिए उन्होंने संसद में सवाल पूछा था और यह भी मांग की थी कि पर्यटन नगरी डलहौजी को रेल मार्ग के साथ जोड़ा जाए, ताकि अधिक से अधिक मात्रा में पर्यटक डलहौजी पहुंच सके.
सांसद किशन कपूर ने जानकारी देते हुए बताया है कि लॉर्ड डलहौजी ने मुंबई और थाने की बीच, रेल चलवाई थी ऐसे में डलहौजी का नाम भी लॉर्ड डलहौजी के नाम पर पड़ा है और कैसे हम पर्यटन की दृष्टि से डल्हौजी को विकसित करें इसको लेकर भी संसद में मांग की गई है. उन्होंने कहा है (MP Kishan Kapoor in Chamba) कि उन्होंने डलहौजी (Rail Route in Dalhousie) को पठानकोट के साथ रेल मार्ग से जोड़ने के लिए गुजारिश की है और उसके लिए जल्दी ही बजट का भी प्रावधान कर दिया जाएगा. किशन कपूर ने कहा है कि हिमाचल प्रदेश के कई पर्यटन स्थल ऐसे हैं जिनको रेलमार्ग के साथ जोड़ना अति आवश्यक है, ताकि हिमाचल प्रदेश में पर्यटन की दृष्टि से विकसित हो सके.