हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

बर्फबारी से निपटने के लिए चंबा में बिजली विभाग ने कसी कमर, किए ये विशेष प्रबंध - हिमाचल प्रदेश न्यूज़

Preparation of electricity department in Chamba: चंबा के पहाड़ी उप मंडलों में बर्फबारी से पहले बिजली विभाग ने बर्फबारी से निपटने के लिए अपनी तैयारी मुकम्मल कर दी है. यहां की हजारों की आबादी को सर्दी के मौसम में भारी बर्फबारी से परेशान न होना पड़े इसको लेकर बिजली विभाग ने अपने प्लान के मुताबिक इन क्षेत्रों के लिए जरूरी बिजली की तारें सहित बिजली के खंभे भिजवा दिए हैं और जो भी बर्फबारी के दौरान नुकसान होगा उसे तुरंत समय रहते सुलझा लिया जाए इस बात का विशेष ध्यान रखा जा रहा है और ठेकेदारों को टेंडर भी दे दिए हैं.

Preparation of electricity department in Chamba
फोटो.

By

Published : Dec 19, 2021, 3:40 PM IST

चंबा:Preparation of electricity department in Chamba: जिला चंबा के पहाड़ी उप मंडलों में बर्फबारी से पहले बिजली विभाग ने बर्फबारी से निपटने के लिए अपनी तैयारी मुकम्मल कर दी है. बता दें कि डलहौजी सर्कल के अंतर्गत आने वाले सलूणी पांगी भरमौर और तीसा क्षेत्र के आठ सौ के करीब ट्रांसफार्मर ऐसे हैं जो भारी बर्फबारी (snowfall in chamba) से प्रभावित होते हैं.

यहां की हजारों की आबादी को सर्दी के मौसम में भारी बर्फबारी से परेशान (Snowfall problems in Chamba) न होना पड़े इसको लेकर बिजली विभाग ने अपने प्लान के मुताबिक इन क्षेत्रों के लिए जरूरी बिजली की तारें सहित बिजली के खंभे भिजवा दिए हैं और जो भी बर्फबारी के दौरान नुकसान होगा उसे तुरंत समय रहते सुलझा लिया जाए इस बात का विशेष ध्यान रखा जा रहा है और ठेकेदारों को टेंडर भी दे दिए हैं.

जानकारी देते हुए अधीक्षण अभिन्यता सर्कल डलहौजी राजीव कुमार ने मीडिया से बातचीत में सभी बातें कही. उन्होंने कहा कि डलहौजी सर्कल के अंतर्गत आने वाले तीन सबसे महत्वपूर्ण उप मंडल पांगी में हमने पोल ट्रांसफार्मर और अन्य समान पहुंचा दिया है. उन्होंने कहा की सर्दी के मौसम को देखते हुए बिजली विभाग की लाइनें बंद न रहे हैं इसका विशेष प्रबंध किया गया है. वहीं, दूसरी ओर अधीक्षण अभियंता सर्कल डलहौजी राजीव कुमार का कहना है की सर्दी के मौसम को देखते हुए भारी बर्फबारी से निपटने के लिए बिजली विभाग (Electricity department Chamba to deal with snowfall) ने उन क्षेत्रों में बिजली के खंभे ट्रांसफार्मर और बिजली की तारें पहले ही भेज दी हैं, ताकि उन क्षेत्रों में बिजली प्रभावित न हो सके.

वीडियो.

चंबा जिले के सलूणी तीसा पांगी और भरमौर के आठ सौ ट्रांसफार्मर ऐसे हैं जो भारी बर्फबारी से प्रभावित होते हैं. इसी का विशेष ख्याल रखते हुए हमने समान को समय रहते इन क्षेत्रों में भेज दिया है. इसके अलावा जिन क्षेत्रों में समान नहीं पहुंचा है वहां सामान भेजा जा रहा है और जो ठेकेदार हैं उन्हें कार्य आबंटित कर दिए गए हैं. पूरे जिले में करीब तीन हजार ट्रांसफार्मर हैं इसके अलावा सिर्फ आठ सौ ट्रांसफार्मर ऐसे हैं जो बर्फबारी से प्रभावित होते हैं.

ये भी पढ़ें-40 हजार सालों से भारत के लोगों का DNA एक जैसा: मोहन भागवत

ABOUT THE AUTHOR

...view details