हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

26 जनवरी को लेकर चंबा पुलिस तैयार, बाहर से आने-जाने वाली गाड़ियों पर रहेगी पैनी नजर - चंबा में 26 जनवरी की तैयारियां पूरी

गणतंत्र दिवस के मौके पर चंबा पुलिस द्वारा बाहर से आने-जाने वाली गाड़ियों पर विशेष नजर रखी जाएगी, क्योंकि तीसा और किहार सेक्टर जम्मू कश्मीर के दो जिलों से सटे हुए हैं.

preparation done for republic day in chamba
डिजाइन फोटो

By

Published : Jan 25, 2020, 11:23 PM IST

चंबा: गणतंत्र दिवस को लेकर चंबा पुलिस ने तैयारियां पूरी कर ली है और इसी बीच बाहर से आने-जाने वाली गाड़ियों पर विशेष नजर रखी जाएगी. दरअसल चंबा जिला बहुत ही संवेदनशील क्षेत्र है और जम्मू कश्मीर के दो जिलों की सीमाओं से लगा हुआ है.

बता दें कि गणतंत्र दिवस के मौके पर दो पुलिस और दो होम गार्ड की टुकड़ियां सलामी लेंगी. साथ ही स्कूली बच्चों के भी प्लाटून परेड में शामिल होंगे. इसके अलावा पुलिस द्वारा जिला में विशेष पहरा रखा गया है.

वीडियो

चंबा के तीसा और किहार सेक्टर जम्मू कश्मीर के दो जिलों से सटे हुए हैं. हालांकि बॉर्डर एरिया में भारी बर्फबारी होने से परेशानी नहीं है, लेकिन इसके बावजूद भी पुलिस द्वारा सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.

ये भी पढ़ें: अमेरिका में दिखाई जाएगी लाहौल के नवीन की शॉर्ट मूवी, महिलाओं पर हो रहे अत्याचारों पर बनी है ये फिल्म

एडिशनल एसपी रमन शर्मा ने बताया कि गणतंत्र दिवस को लेकर पुलिस पूर्री तरह से अलर्ट है, जिसके चलते हर गाड़ी की चेकिंग की जा रही है. उन्होंने कहा कि 26 जनवरी को लेकर क्षेत्र के हर कोने-कोने में पैनी नजर रखी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details