हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

चंबा मेडिकल कॉलेज में गर्भवती महिलाओं को मिली बेहतर स्वास्थ्य सुविधा, हर महीने 224 की हुई सफल डिलीवरी - कोरोना न्यूज चंबा

चंबा के पंडित जवाहर लाल नेहरु मेडिकल कॉलेज में कोविड-19 के बीच गर्भवती महिलाओं को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं दी जा रही हैं, जिसके तहत हर महीने 224 से अधिक महिलाओं की सफल डिलीवरी करवाई गई है, जिसमें बच्चा और मां दोनों सही सलामत रहे.

Chamba Medical College
चंबा मेडिकल कॉलेज

By

Published : Jul 9, 2020, 7:06 PM IST

चंबा: पंडित जवाहर लाल नेहरु मेडिकल कॉलेज में सैकड़ों लोग इलाज करवाने के लिए आते हैं. कोरोना जैसे संकट काल में भी अस्पताल प्रबंधन और स्टाफ लोगों को अच्छी स्वास्थ्य सेवाएं दे रहा है. कोरोनाकाल में भी अस्पताल ने गर्भवती महिलाओं को बेहतरीन स्वास्थ्य सुविधाएं दी हैं, जिससे गर्भवती महिलाओं को डिलीवरी के समय परेशानी का सामना नहीं करना पड़ा.

चंबा अस्पताल में कोरोनाकाल में हर महीने 224 से अधिक महिलाओं की सफल डिलीवरी करवाई गई है. खास बात ये रही है कि जच्चा-बच्चा में से दोनों सही सलामत रहे. पंडित जवाहर लाल नेहरु मेडिकल कॉलेज के एमएस डॉ. मोहन सिंह ने बताया कि कोविड-19 के दौर में भी मरीजों सहित गर्भवती महिलाओं को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं दी गई हैं. उन्होंने कहा कि हर महीने 224 से अधिक महिलों की डिलीवरी करवाई गई. जिसमें से कम मामलों में किसी महिला का सिजेरियन करना पड़ा, जबकि सभी मामलों में बच्चा और मां दोनों सही सलामत रहे.

वीडियो

डॉ. मोहन सिंह ने बताया कि कोरोना संकट काल में बहुत कम महिलाओं को दूसरे अस्पताल के लिए रेफर किया गया है. उन्होंने कहा कि अस्पताल प्रबंधन और स्टाफ ने इस बीच बहुत ही अच्छा काम किया है.

ये भी पढ़ें:निकासी नाली न होने से सड़क के बीच बह रहा पानी, लोगों को हो रही परेशानी

ABOUT THE AUTHOR

...view details