हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

चंबा में जल्द भरे जाएंगे प्रधानाचार्य और मुख्य अध्यापक के पद, शिक्षा निदेशालय ने मांगा डाटा - chamba school news

चंबा के स्कूलों में शिक्षकों की कमी को दूर करने के लिए शिक्षा निदेशालय ने जिला शिक्षा विभाग से प्रधानाचार्य और मुख्य अध्यापकों का विवरण मांगा है. बता दें कि जिला के 96 स्कूलों में 36 मुख्य अध्यापक और 60 प्रधानाचार्य के पद खाली चल रहे हैं.

concept image
कॉन्सेप्ट इमेज

By

Published : Jul 2, 2020, 6:23 PM IST

चंबा:जिला के 96 स्कूलों में खाली चल रहे 36 मुख्य अध्यापक और 60 प्रधानाचार्य के पदों को भरने के लिए शिक्षा निदेशालय द्वारा जिला शिक्षा विभाग से डाटा मांग गया है, ताकि उक्त स्थानों को भर कर शिक्षकों की कमी को दूर किया जा सके.

जिला उपनिदेशक देवेंद्र पाल ने बताया कि जिला में 60 प्रधानाचार्य और 36 मुख्य अध्यापक की नियुक्ती होनी है, ताकि स्कूलों में शिक्षकों की कमी को पूरा किया जा सके. उन्होंने कहा कि प्रधानाचार्य और मुख्य अध्यापकों का विवरण शिमला स्थित शिक्षा निदेशालय को भेज दिया गया है, जिससे जल्द ही शिक्षकों की नियुक्ती हो सके.

वीडियो.

बता दें कि जिला प्रदेश के 115 पिछड़े जिलों में शुमार है और इसे एस्पिरेशनल जिला घोषित किया गया है. कोरोना संकट काल में स्कूलों में रिक्त चल रहे शिक्षकों के पदों को भरना युवाओं सहित क्षेत्र के लिए राहत की खबर है.

जिला के स्कूलों में स्टाफ की कमी के चलते कई बार अभिभावकों ने सरकार और जिला प्रशासन के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया है. ऐसे में शिक्षकों के पद भरने की खबर से स्कूलों में शिक्षकों की कमी पूरी होने के साथ-साथ लोगों को रोजोगार भी मिलेगा.

ये भी पढ़ें:BREAKING: हिमाचल में ITBP के 23 जवान कोरोना पॉजिटिव

ABOUT THE AUTHOR

...view details