हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

डलहौजी में पॉलीथिन और सिंगल यूज प्लास्टिक पर पाबंदी, विभाग ने 7 दुकानदारों पर लगाया जुर्माना - पॉलीथिन और सिंगल यूज प्लास्टिक

पर्यटन नगरी डलहौजी में प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की टीम ने शुक्रवार को दुकानों का औचक निरीक्षण किया है. इसी बीच उन्होंने सिंगल यूज प्लास्टिक और अन्य प्रतिबंधित प्लास्टिक सामग्री का प्रयोग करने पर 7 व्यापारिक प्रतिष्ठानों को 5500 रुपये का जुर्माना लगाया और इस्तेमाल नहीं करने की अपील की.

Pollution control board officials inspected the market
पर्यटन नगरी डलहौजी में प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने किया औचक निरीक्षण

By

Published : Mar 5, 2021, 4:46 PM IST

डलहौजी: प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के कनिष्ठ पर्यावरण अभियंता राहुल शर्मा की अगुवाई में टीम ने पर्यटन नगरी डलहौजी में दुकानों का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान विभागीय टीम ने प्लास्टिक वेस्ट को लेकर सुभाष चौक और गांधी चौक के बाजारों में दुकानदारों, किराना विक्रेताओं सहित अन्य व्यापारिक प्रतिष्ठानों में दबिश दी. साथ ही सिंगल यूज प्लास्टिक और अन्य प्रतिबंधित प्लास्टिक सामग्री का प्रयोग करने पर 7 व्यापारिक प्रतिष्ठानों को 5500 रुपये का जुर्माना लगाया.

सभी दुकानदारों को दी चेतावनी

दुकानदारों व अन्य व्यापारिक प्रतिष्ठानों को विभागीय टीम ने कड़ी चेतावनी दी है कि भविष्य में अगर पॉलीथिन और सिंगल यूज प्लास्टिक का इस्तेमाल करते पकड़े गए तो, उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने दुकानदारों से आह्वान किया है कि पर्यावरण संरक्षण के लिए सिंगल यूज प्लास्टिक और प्रतिबंधित पॉलीथिन के प्रयोग से परहेज करें और इसके इस्तेमाल पर लगे प्रतिबंध को लागू करने में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करें.

ये भी पढ़ें:ईज ऑफ लिविंग इंडेक्स में पहले स्थान पर आने पर शिमलावासी खुश, कही ये बात

ये भी पढ़ें:प्राचीन एकादश रूद्र मंदिर में अखंड जाप के साथ शिवरात्रि महोत्सव का आगाज, ADC ने किया शुभारंभ

ABOUT THE AUTHOR

...view details