चंबाः प्रदेश में पल्स पोलियो अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें 0 से 5 साल के बच्चों को पोलियो ड्रॉप पिलाई जा रही है. इसी के चलते चंबा जिला के अंतर्गत आने वाले चुराह विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों में भी सुबह से ही बच्चों को ड्रॉप पिलाई गई.
ग्रामीण इलाकों से महिलाएं अपने बच्चों को लेकर पोलियो बूथ पहुंची. सरकार की ओर से पल्स पोलियो पिलाने का मुख्य उद्देश्य प्रदेश और देश को पोलियो मुक्त करना है. इसी को देखकर स्वास्थ्य विभाग की टीम निरंतर प्रयास करती हुई नजर आ रही है. इस अभियान में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता आशा कार्यकर्ता सहित स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी सेवाएं दे रहे हैं.
घर-घर जाकर पिलाई जाएगी पोलियो ड्रॉप
वहीं, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता पानो देवी का कहना है कि वह सुबह से ही बच्चों को पोलियो की खुराक अपने सहयोगियों के साथ बूथ पर पिला रही हैं, ताकि कोई बच्चा छूट पोलियों ड्रॉप के बिना न रह जाएं. उन्होंने कहा कि पोलियों मुक्त देश को बनाने के लिए इस अभियान को और तेज किया जा रहा है. आज पोलियो की दवा पिलाई जाएगी, उसके बाद जो बच्चे छूट जाएंगे, उन्हें घर-घर जाकर दवाई पिलाई जाएगी.
जीरो से 5 साल के बच्चों को पिलाई जा रही ड्रॉप
बता दें कि हिमाचल प्रदेश सहित पूरे देश को पोलियो मुक्त बनाने के लिए सरकार स्वास्थ्य विभाग के सौजन्य से प्रयास कर रही है. यही कारण है कि हर साल फरवरी के महीने में पल्स पोलियो की दवाई जीरो से 5 साल के बच्चों को पिलाई जाती है, ताकि पोलियो जैसी बीमारी से मुक्ति दिलाई जा सके.
ये भी पढ़ेंःसिरमौरः विधानसभा उपाध्यक्ष हंसराज ने किया पल्स पोलियो अभियान का शुभारंभ